
Radha krishna
आज पूरे देश में कृष्ण जनमाष्टमी (Janmashtami) की धूम है। टीवी स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं। स्टार्स में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। खासतौर पर लोकप्रिय टीवी शो 'राधाकृष्ण' (Radha Krishna) के कलाकार काफी खुश हैं। शो के कलाकारों ने कानपुर पहुंचकर इस साल की जन्माष्टमी का आनंद कृष्णभक्तों के साथ लिया। दरअसल, इस शो के सभी कलाकार कानपुर के पास बिठूर में बने इस्कॉन मंदिर पहुंचे और कृष्ण भक्तों के साथ जन्माष्टमी को धूम धाम से मनाई। इस दौरान शो के लीड स्टार्स सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह ने कृष्ण और राधा का रूप धरकर भव्य रासलीला भी रचाई।
इस बारे में सुमेध मुदगलकर ने कहा, 'ये दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं खुद कभी कृष्ण का किरदार निभाऊंगा। मैं बचपन से ही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी गोपाला लोगों को मटकी फोड़ते देखता रहा और आज मुझे खुद कृष्ण बनकर मटकी फोड़ने का अवसर मिला। मैं इस शो के जरिए कृष्ण के जीवन को जी रहा हूं और उनकी विचारधारा पर चल रहा हूं।'
वहीं शो में राधा का किरदार निभा रहीं मल्लिका सिंह ने कहा,'मैं कानपुर वासियों से मिलकर बहुत खुश हूं। यहां के लोग बहुत मिलनसार लगे। मैं कृष्ण जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ने वाला उत्सव देखने की बहुत उत्सुक रही हूं और इसे मैंने आज खुद अपनी आंखों से देखा। यह दृश्य बहुत ही मनमोहक रहा। शो में राधा का किरदार निभाते हुए मैं भगवान श्रीकृष्ण की भक्त बन चुकी हूं और खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिला।'
Published on:
24 Aug 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
