
जन्नत जुबैर ने छोटे भाई की खुशी के लिए ये काम, वायरल हो रहा वीडियो
मुंबई। टीवी और टिकटॉक पर पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ( Jannat Zubair ) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जन्नत अपने छोटे भाई को खुश करने के लिए चिटिंग करती नजर आ रही हैं। हालांकि ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
जन्नत जुबैर ने हाल ही में अपने छोटे भाई अयान के साथ एक वीडियो शूट किया है। इसमें वह भाई के साथ कुछ एक्ट करती है, जिसमें कोई एक जीतता है। हालांकि बार-बार जन्नत ही जीत जाती हैं, लेकिन भाई को खुश करने के लिए वह चीजों को बदल देती है और खुद हारना पसंद करती है।
View this post on InstagramEk tu hi yaar mera mujhko kya duniya se lena🙉❤️
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on
सोशल मीडिया क्वीन और एक्ट्रेस जन्नत जुबेर ने 'इश्क फर्जी' म्यूजिक वीडियो से सिंगिंग कॅरियर की कुछ महीनों पहले शुरूआत की। एक्ट्रेस के अनुसार वह बहुत नर्वस थीं गाना गाने का लेकर। बहुत कोशिश और आत्मविश्वास जगाने के बाद गा पाई। इसके लिए जन्नत ने अपने डैडी और म्यूजिक कंपनी की टीम को धन्यवाद दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके 18वें बर्थडे पर इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता। इस मौके पर वहां मौजूद जन्नत के माता-पिता, टीम 07 ने जमकर डांस किया।
गौरतलब है कि जन्नत ने 2009 में टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद जन्नत जुबैर ने 'फुलवा', 'हार जीत', 'एक थी नायका', 'मट्टी की बन्नु','काशी-अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा','भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप,'सियासत' और 'तू आशिकी' जैसे कई शानदार सीरियल्स में काम किया। इन दिनों वह 'आपके आ जाने से' में दिख रही हैं।
करीब 2 साल पहले जन्नत को एक टीवी सीरियल में किसिंग सीन के लिए कहा गया था, लेकिन इससे जन्नत ने साफ मना कर दिया था। उनके माता-पिता का कहना है कि 20 साल की होने से पहले जन्नत कोई किसिंग या इंटिमेट सीन नहीं देंगी।
Published on:
13 Jan 2020 09:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
