25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 15: जलेबी-पकोड़े बेचने वाले का बेटा बना करोड़पति, अब 7 करोड़ के सवाल के लिए Big B के सामने जसकरण

KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन' को पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के जसकरण सिंह अमिताभ बच्चन के सामाने बैठकर आज 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने को तैयार हैं।

2 min read
Google source verification
Jaskaran Singh won Rs 1 crore now he is ready to play for question of Rs 7 crore

अमिताभ बच्चन और जसकरण सिंह

KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: इस सीजन में पंजाब के जसकरण 1 करोड़ जीतने वाले और अंतिम 7 करोड़ के प्रश्न तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। कौन बनेगा करोड़पति में जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है। पंजाब के जसकरण की उम्र मात्र 21 साल है। जसकरन की खुशी अभी सातवें आसमान पर नजर आ रही है। उन्होंने अपने ज्ञान से 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और वो 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलने वाले हैं।

बड़ी बात है कि पंजाब के सरहदी इलाके के छोटे से गांव से ताल्लुक रखते जसकरण को पांचवीं कोशिश में यह मुकाम हासिल हो पाया है। इससे पहले चार बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन जसकरण सिंह ने हार नहीं मानी। जसकरण सिंह पंजाब सरहदी जिला तरनतारन के छोटे से गांव खालड़ा के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

जसकरण ने कही ये बात
सोनी TV पर जसकरन बताते हैं, “उनके गांव से चुनिंदा लोगों ने ही ग्रेजुएशन किया है और वो उन लोगों में आते हैं। उनके गांव से कॉलेज जाने के लिए उन्हें चार घंटे लगते हैं। जसकरन सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। अगले साल वो पहली बार पेपर देंगे। केबीसी से जीती हुई धनराशि उनकी पहली कमाई है।”




KBC में आने के लिए चार बार कोशिस कर चुके हैं जसकरण

जसकरण के पिता मेले में जलेबी और पकोड़े की दुकान लगाते हैं। जसकरण का सपना एक प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। अगले साल वह UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पहली बार देंगे। इससे पहले ही अपनी जनरल नॉलेज को परखने के लिए जसकरण सिंह चार बार कौन बनेगा करोड़पति में कोशिस कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ये 5 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बनें करोड़पति, क्या आप जानते हैं इनका सही उत्तर

तीन दिन पहले टेलीकास्ट हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन’ में देखा गया कि जसकरण सिंह ने 1 करोड़ का सवाल जीत लिया और इसके बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उन्हें गले लगा लिया। अब जबकि हर किसी की नजर उस लम्हे पर है, जब जसकरण सिंह एक बार फिर अमिताभ के सामने बैठे 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब दे रहे होंगे।