25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ‘बिग बॉस’ से निकलने पर जैस्मिन भसीन को इस बात पर मिलने लगी थीं रेप और मर्डर की धमकियां, एक्टेस ने बताई पूरी बात

‘बिग बॉस सीजन 14’ की हिस्सा रहीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपन लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। वैसे तो इनकी मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ पर हुई थी, लेकिन इनका रिश्ता चर्चा में ‘बिग बॉस सीजन 14’ के दौरान आया। इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 29, 2022

jasmin bhasin revealed i received death and rape threats

jasmin bhasin revealed i received death and rape threats

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें ट्रोल किया गया और ‘रेप और मर्डर’ की घमकी मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘ट्रोलिंग की बात तो छोड़ ही दीजिए, जब मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आई तो लोगों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं और ये सब किस लिए? इसलिए, कि मैंने शो किया और मैं उन्हें पसंद नहीं आई।’ इस दौरान जैस्मिन के आंसू छलक गए वो काफी इमोशनल हो गईं।

आगे अदाकारा ने बताया कि मैंने जिन चीजों का सामना किया वे सभी मुद्दे बहुत गंभीर थे। इन सब बातों ने मुझे मानसिक तौर पर बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन मैंने प्रोफेशनल से सलाह ली और अपने दोस्तों, परिवार और जो लोग मुझसे प्यार करते हैं उनकी मदद से इस पर काबू पा लिया। आज मैं ध्यान भी नहीं देती कि कोई मुझे ट्रोल कर रहा है या नहीं। ट्रोलिंग अब मेरे लिए बहुत छोटा हिस्सा है। मैं इसे अनदेखा कर देती हूं अगर लोग मुझसे प्यार करते हैं, तो मैंने उन्हें वो प्यार जरूर लौटाउंगी, लेकिन जो मुझसे नफरत करते हैं, तो ये उनकी पसंद है। वह जो कुछ भी चाहें, व्यक्त कर सकते हैं लेकिन मैं उन्हें अनदेखा करती हूं।’

आपको बता दें जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी को शो में खूब प्यार मिला था। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अली और जैस्मिन की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों को बिग बॉस 14 में देखा गया। इसके साथ ही इन्होंने तेरा सूट नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी किया।