9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनिफर, हिना और करण ने जीता “दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड’, ये रही टीवी वीनर्स की लिस्ट

‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2018‘ में जेनिफर विंगेट को शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा अवाॅर्ड से नवाजा गया...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Apr 21, 2018

Jennifer, Hina, Karan

Jennifer, Hina, Karan

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बेहध‘ में अपने माया के किरदार से दुनिया को दीवना बना दिया। हाल में यह खूबसूरत एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘बेपन्ना‘ में जोया के किरदार के रूप में लोगों को दिल जीत रही हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि फिलहाल जेनिफर इंडियन टेलीविजन की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल में आयोजित किए गए ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2018‘ में उन्हें शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा अवाॅर्ड से नवाजा गया। जबकि टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें‘ स्टार करण पटेल ने एक काबिल पति और बेटे का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल एक्टर अवाॅर्ड दिया गया है। स्माइल फाउंडेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘करण पटेल को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2018 से नवाजा रहा है।‘

जेनिफर ने फैंस को कहा शुक्रिया
जेनिफर ने अवाॅर्ड पाने के बाद अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपनी फैमिली और फैंस को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ‘मैं आज दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाकर गर्व महसूस कर रही हूं। यह इसका प्रमाण है कि मैंने कामयाबी का सही रास्ता अपनाया है। मैं अपने फैंस और फैमिली की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया। धन्यवाद! वास्तव में यह एक अच्छी रात खत्म हुई।‘

मुंबई में आयोजित हुआ ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड‘
बता दें कि बीती रात ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2018‘ मुंबई में आयोजित किया गया था। यहां पर टीवी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन लोगों को अवाॅर्ड दिया गया जिन्होंने इस इंडस्ट्री के विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छोटे पर्दे के अन्य अभिनेता और अभिने़ि़त्रयों को भी अवाॅर्ड से नवाजा गया।

लिस्ट यहां देखें...

हिना खान-बेस्ट इंटरटेनर फाॅर रियलिटी शो ‘बिग बाॅस‘
सुमोना चक्रवर्ती-बेस्ट काॅमिक परफाॅर्मर आॅफ द ईयर
विकास गुप्ता-ब्रेक थ्रो आर्टिस्ट आॅफ द ईयर
प्रिंस नरूला और युविका चैधरी-बेस्ट कपल आॅफ द ईयर
रोहन मेहरा-पीपुल्स चाॅइस अवाॅर्ड
लोपामुद्रा रावत