
दाएं से असित मोदी बाएं में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों जेनिफर मिस्त्री ने शो के तमाम कलाकारों ने सहित असित मोदी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के साथ एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई थी।
जेनिफर मिस्त्री ने सेट पर बने टॉक्सिक वर्क कल्चर के लिए भी मेकर्स को फटकार लगाई थी। यह सब कई दिनों तक चला। अब एक बार फिर उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा मेकर्स पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने कहा है कि सेट पर खाना और पानी जैसी बेसिक जरूरतों के लिए भी हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता था।
एक्ट्रेस ने असित मोदी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं
यही नहीं एक्ट्रेस ने तो यहां तक कहा है कि कई बार पानी की बोटल के लिए कई बार भीख तक मांगनी पड़ती थी। जेनिफर ने बताया कि जिस शो की इतनी पॉपुलैरिटी है, वहां 20-20 दिनों तक एक ही कॉस्ट्यूम पहने जाते थे। इसके साथ ही और भी कई खुलासे एक्ट्रेस ने किए। यह शो 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगातार कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने फिर लगाए गंभीर आरोप
जेनिफर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया, “कैसे हम पूरे दिन एक ही कॉस्ट्यूम में शूट करना पड़ता था, कपड़ो से बुरी बदबू आती थी, उन्हीं कॉस्ट्यूम के साथ हमें 20 दिनों तक शूटिंग करनी पड़ती थी। जिसे प्रोडक्शन हाउस वाले कभी धुलवाते तक नहीं थे। कुछ ही कलाकार ऐसे थे जिनके कपड़े टीम धुलवाती थी, लेकिन बाकी कलाकारों को अपने कपड़े खुद ही ड्राय करने पड़ते थे। वहीं सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट को तो कभी कपड़े दिए भी नहीं जाते थे। उनको अपने कपड़े खुद ही लाने पड़ते थे।”
पानी के लिए भीख मांगनी पड़ती थी
एक्ट्रेस ने आगे बताया, “सिर्फ यही समस्याएं नही थीं, बल्कि खाने पीने की बेसिक चीजों के लिए भी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो हमें पानी की बोतल के लिए भीख तक मांगनी पड़ती थी। क्योंकि सेट पर बहुत ही कम बोतले रहती थीं। एक बिस्किट का पैकेट भी सेट पर बड़ी मुश्किल से मिलता था। बहुत से एपिसोड तो मैंने अपने खुद के एसेसरीज के साथ किए थे।”
सेट पर नहीं होती थी साफ सफाई
जेनिफर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “सेट पर सिर्फ खाने-पीने और कपड़ों की ही नहीं बल्कि शो के कलाकारों को और भी कई समस्यांओ का सामना पड़ता था। सेट की कंडिशन बहुत ज्यादा खराब थी। जो हमें वैनिटी वैन दी गई थीं उनमें कॉकरोच घूमा करते थे।”
कोविड-19 के दिनों में भी नहीं दिया ध्यान
जेनिफर ने एक और हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी कोई एहतियात नहीं बरती गई थी। मेकअप आर्टिस्ट सिनटा को वीडियो भेजने के लिए प्रोटेक्शन किट पहनते थे। महिलाओं को दी गई वैनिटी वैन में कॉकरोज होते थे, जबकि मर्दों को दी लग्जरी से भरी वैनिटी वैन दी गई थी। हम शिकायत करते तो हमे कहा जाता था कि हम फिलर्स की तरह हैं और एयर कंडीशनर से भरा रूम देकर प्रोडक्शन ने हम पर मेहरबानी की है।''
Published on:
31 Jul 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
