
Jennifer Mistry Sister's Death
जेनिफर के बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जेनिफर ने तंगहाली की वजह से अपनी बहन को सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बहन की मौत के बाद अब जेनिफर का दर्द छलक उठा है।
साल 2022 में जेनिफर के भाई की मौत हो गई थी। अब बहन की मौत से जेनिफर सदमे में चली गई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में भाई की मौत के बाद बहन के सीरियस होने की बात बताई थी। भाई की मौत के बाद जहां पूरे परिवार जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई वहीं दूसरी ओर काम ना मिलने से वो और भी ज्यादा तंगहाली में हैं।
जेनिफर की बहन दिव्यांग थीं। ब्लड प्रेशर लो हो जाने की वजह से जेनिफर की बहन का इलाज पहले किसी प्रॉइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। पैसों की तंगी की वजह से उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा था। वहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई जिससे उनकी मौत हो गई। जब बहन की मौत हुई तो जेनिफर मुंबई में ही थीं।
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
हाल ही में जेनिफर ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे डिंपल के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और यह जानकर राहत महसूस की कि डिंपल अब ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह जानकर संतुष्टि हुई कि डिंपल ठीक हैं। दोपहर 2 बजे एक चचेरे भाई से बात करने के बाद मैं थोड़ी देर सो गई और जब मैं शाम 4 बजे उठी तो मेरे पति ने मुझे बताया कि डिंपल अब नहीं रहीं। मैं हैरान थी और टूट गई। मुझे नहीं पता था कि चीजें कैसे हुईं और वह हम सभी को छोड़कर चली गई।"
पुराने दिनों को याद करते हुए जेनिफर ने बताया, “एक दिन मैं उसकी अलमारी साफ कर रही थी और उसका सारा सामान देख रही थी। वो कपड़े जो उसे सबसे ज्यादा पसंद थे। उसका लाल पर्स, और वो चीजें जो वो मासूमियत से अपने पर्स में रखती थी जैसे लिप बाम और बहुत कुछ। वह अपने सभी सामानों को लेकर बहुत पजेसिव थी और हमें कुछ भी छूने नहीं देती थी।”
Updated on:
18 Apr 2024 08:42 pm
Published on:
18 Apr 2024 06:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
