5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुबीना नहीं इन्होंने जीता ‘झलक दिखला जा 10’! इस कंटेस्टेंट के जीतने पर मचा बवाल

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhlaa Jaa 10) लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। शो को इस बार का विनर मिल गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। साथ ही साथ बायकॉट की बी मांग उठ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 25, 2022

jhalak Dikhhla jaa

jhalak Dikhhla jaa

‘झलक दिखला जा 10’ दर्शकों के पसंदीदा डांस रियलिटी टीवी शोज में से एक है। इस रियलिटी शो में कई सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आते हैं और अपने बेहतरीन डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दसवें सीजन में भी शो में कई सेलेब्स दिखाई दिए।

इनमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), नीति टेलर (Niti Taylor), निया शर्मा (Nia Sharma), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और श्रीति झा के नाम शामिल हैं। ये सभी फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रहे और अब शो को उसका विनर मिल गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

शो के टेलिकास्ट होने से पहले ही विनर के मान का खुलासा हो गया है, जिसके बाद से शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के फैंस भड़के हुए हैं क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि झलक की विनर रुबीना बनेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

कंटेस्टेंट्स के चाहने वाले ट्विटर पर भिड़े पड़े हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुंजन सक्सेना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्विटर पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। लोग गुंजन सिन्हा का नाम विनर के तौर पर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बिस्तर में जाकर उर्फी जावेद की फोटोज देखता है आज का यूथ!

फैंस के अनुसार, रुबीना दिलैक को शो में 60% वोट मिले हैं, जो जीतने के लिए काफी है। वहीं लोग गुंजन सिन्हा के विनर बनने पर एतराज जता रहे हैं। फैन्स का ये भी कहना है कि गुंजन सिन्हा का ये शो नहीं जीतना चाहिए था। शो बायस्ड है।

शो को लेकर बायकॉट की मांग उठ रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, 'हर हफ्ते हिप हॉप और फ्रीस्टाइल की एक जैसी परफॉर्मेंस देने के बाद आखिरकार गुंजन सिन्हा जीत गई, सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे कम वोट पाने के बावजूद। कलर्स टीवी सेफ खेलने के चक्कर में दर्शकों को भूल गया है।'

एक फैन ने कहा, 'ये तस्वीरें सबूत है कि दर्शक किसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों कलर्स टीवी और शो के मेकर्स से नाराज हैं।'

एक फैन ने कहा, 'हम हमेशा अपनी बॉस लेडी के साथ हैं। हमारी विनर रुबीना हैं, झलक के फिनाले को बायकॉट करो।'

यह भी पढ़ें- बीच इवेंट में ही सरकने लगी माधुरी दीक्षित की ड्रेस