
jhalak Dikhhla jaa
‘झलक दिखला जा 10’ दर्शकों के पसंदीदा डांस रियलिटी टीवी शोज में से एक है। इस रियलिटी शो में कई सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आते हैं और अपने बेहतरीन डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दसवें सीजन में भी शो में कई सेलेब्स दिखाई दिए।
इनमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), नीति टेलर (Niti Taylor), निया शर्मा (Nia Sharma), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और श्रीति झा के नाम शामिल हैं। ये सभी फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रहे और अब शो को उसका विनर मिल गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।
शो के टेलिकास्ट होने से पहले ही विनर के मान का खुलासा हो गया है, जिसके बाद से शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के फैंस भड़के हुए हैं क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि झलक की विनर रुबीना बनेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
कंटेस्टेंट्स के चाहने वाले ट्विटर पर भिड़े पड़े हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुंजन सक्सेना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्विटर पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। लोग गुंजन सिन्हा का नाम विनर के तौर पर बता रहे हैं।
फैंस के अनुसार, रुबीना दिलैक को शो में 60% वोट मिले हैं, जो जीतने के लिए काफी है। वहीं लोग गुंजन सिन्हा के विनर बनने पर एतराज जता रहे हैं। फैन्स का ये भी कहना है कि गुंजन सिन्हा का ये शो नहीं जीतना चाहिए था। शो बायस्ड है।
शो को लेकर बायकॉट की मांग उठ रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, 'हर हफ्ते हिप हॉप और फ्रीस्टाइल की एक जैसी परफॉर्मेंस देने के बाद आखिरकार गुंजन सिन्हा जीत गई, सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे कम वोट पाने के बावजूद। कलर्स टीवी सेफ खेलने के चक्कर में दर्शकों को भूल गया है।'
एक फैन ने कहा, 'ये तस्वीरें सबूत है कि दर्शक किसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों कलर्स टीवी और शो के मेकर्स से नाराज हैं।'
एक फैन ने कहा, 'हम हमेशा अपनी बॉस लेडी के साथ हैं। हमारी विनर रुबीना हैं, झलक के फिनाले को बायकॉट करो।'
यह भी पढ़ें- बीच इवेंट में ही सरकने लगी माधुरी दीक्षित की ड्रेस
Published on:
25 Nov 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
