1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘झलक दिखला जा 11’ विनर Manisha Rani ने पूरा किया सबसे बड़ा सपना, बोलीं- करोड़ों की बन गई हूं मालकिन

झलक दिखला जा 11 विनर मनीषा रानी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा फैंस को अपडेट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Apr 03, 2024

Manisha Rani buys Crore property

झलक दिखला जा 11 विनर मनीषा रानी की ये फोटो उनके और एल्विश यादव के गाने बोलेरो की है

बिग बॉस ओटीटी 2 से फेमस और झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं। मनीषा अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रॉफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बानी रहती हैं। मनीषा अपने पर्सनल लाइफ की सभी अपडेट अपने यूट्यूब व्लॉग से देती रहती हैं। इसी बीच मनीषा ने अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने का अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिया है। उन्होंने बिहार के मुंगेर में काफी बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है और व्लॉग में इसकी झलक लोगों को दिखाई। इस प्रॉपर्टी को दिखते हुए मनीषा काफी खुश नजर आ रही हैं। व्लॉग में मनीषा ने इसे अपना सबसे बड़ा ड्रीम भी बताया है।


मनीषा ने व्लॉग में बताया कि दिन उनके लिए बहुत शुभ है क्योंकि अपनी मेहनत की कमाई से प्रॉपर्टी ली है। मनीषा अपने परिवार के लोगों के साथ जमीन देखने जा रही थीं। मनीषा ने बताया कि जमीन की डील पापा ने फाइनल की थी और उन्होंने बस पैसे दिए हैं। मनीषा ने व्लॉग में कोर्ट की लिखा-पढ़ी भी दिखाई। मनीषा ने प्रॉपर्टी दिखाई वहां काम चल रहा था। इसे शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा है की ये प्रॉपर्टी खरीदना उनका एक सबसे बड़ा सपना था जो अब पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें: मलाइका और अरबाज का बेटा निकला बिगड़ैल, अरहान पर लगाम लगाने की हुई शिकायत


मनीषा ने कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है। मनीषा बोलीं, हमने ढाई कट्ठा जमीन ली है। अभी करोड़पति बने हैं, अरबपति नहीं बने। मनीषा ने अपने घर मुंगेर की सड़कें दिखाईं।

बॉलीवुड की खबरें

अपनी टाइपिंग क्लास भी दिखाई। फिर उन्होंने अपना घर भी दिखाया।