Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Prediction: झलक दिखला जा 11 के विनर का सोशल मीडिया पर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस रेस में मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम की तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। झलक दिखला जा 11 वोटिंग ट्रेंड्स और जनता के प्यार के मुताबिक विनर का अंदाजा लगा लिया गया है।
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Prediction: झलक दिखला जा 11 को अपने सीजन का विनर मिलने वाला है। विनर बनाने के लिए वोटिंग लाइंस खुली हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटस्टेंट को वोट करके विनर बनाने में लगे हुए हैं। टॉप 5 में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा और अद्रिजा सिन्हा के बीच टक्कर चल रही है।
झलक दिखला जा 11 के कंटेस्टेंट के सपोर्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस अपने फेवरेट को जमकर वोट कर रहे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट में शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मनीषा रानी बिहार की बेटी बनकर सबसे वोट मांग रही हैं। टीवी इंडस्ट्री के लोग शोएब को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मनीषा रानी के लिए वोट अपील कर रहे हैं।
सोशल मीडिया ट्रेंड्स की बात करें तो हर जगह मनीषा रानी आगे चल रही हैं। रिऐलिटी शोज में जिस तरह सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर्स जीत रहे हैं, उस आधार पर अगर मनीषा झलक दिखला जा 11 की विनर बनें तो हैरानी नहीं होंगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ये दावा भी कर रही हैं कि बाजी को पलटकर क्रिकेटर युजवेंद्र की वाइफ धनाश्री शो जीत सकती हैं।