
मनीषा रानी
Jhalak Dikhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं, जिसमें मनीषा रानी (Manisha Rani) भी शामिल हैं। शो में मनीषा ने भले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, लेकिन अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने जज और फैंस का दिल जीत लिया है। अब फिनाले नजदीक आ रहा है। ऐसे में मनीषा रानी ने बताया कि वह अद्रिजा सिन्हा (Adrija Sinha) को अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं।
एक इंटरव्यू में मनीषा रानी ने बताया कि वह अद्रिजा सिन्हा को अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं क्योंकि वह बहुत ही अच्छी डांसर हैं। वह एक प्रोफेशनल डांसर हैं और उनका लेवल अलग है, इसलिए वह मुझे अपना कॉम्पिटिशन लगती हैं।
मनीषा ने आगे कहा, "शो में सभी लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं। सब लोग अपना बेस्ट दे रहे हैं। लेकिन शोएब की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। ऐसे में वह जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं।"
इंटरव्यू में मनीषा रानी से यह सवाल पूछा गया कि क्या वो और शिव ठाकरे नए प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने वाले हैं। इस पर मनीषा का कहना है कि उन्हें फिलहाल प्रोजेक्ट के बारे में कुछ पता नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो वह इस पर सोचेंगी।
दूसरी तरफ शिव ठाकरे का इस सवाल पर कहना है कि अगर मनीषा रानी के साथ उन्हें काम करने का मौका मिलेगा तो वह जरूर करेंगे।
झलक दिखला जा 11 शो के विनर को ट्रॉफी के अलावा भी बहुत कुछ मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, विनर को अबू धाबी के Yas Island में एक पेड ट्रिप मिलेगी। यह ट्रिप विनर के साथ-साथ उनके कोरियोग्राफर पार्टनर को भी मिलेगी।
Published on:
22 Feb 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
