26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अभिनेत्री ने शादी के 9 साल बाद लिया तलाक, 1 साल बाद ही 6 साल की बेटी ने कराया दोनों को मिलन

इनकी शादी फरवरी 2009 में हुई थी। शादी के 9 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।

2 min read
Google source verification
Juhi parmar and sachin shroff

Juhi parmar and sachin shroff

पिछले साल टीवी की मशहूर अभिनेत्री जूही परमार और सचिन श्रॉफ अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया था। बता दें कि इनकी शादी फरवरी 2009 में हुई थी। शादी के 9 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इनके अलग होने की खबर से फैंस निराश हो गए थे। बता दें कि पिछले साल 25 जून की दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। लेकिन इनकी बेटी ने फिर से इनको मिला दिया।

रिपोर्ट के अनुसार यह कपल अपनी 6 साल की बेटी समायरा के लिए एक साथ एक छत के नीचे शामिल हुए हैं। हालांकि इन्होंने मीडिया को देख दूरी बना ली। रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने साथ में फिल्म भी देखी। हाल में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म 'अलादीन' की स्क्रीनिंग हुई और इसी दौरान जूही और सचिन अपनी बेटी समायरा के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। हालांकि जब उन्होंने वहां मीडिया के कैमरे देखे तो दूरी बना ली और पीछे के गेट से ही थिएटर में पहुंचे और वहां से ही निकले।

हाल में दोनों ने एक बयान में कहा,'हम सबसे पहले एक माता-पिता है। हमारा यह एक साथ लिया गया फैसला था कि हम अपने सभी गिले शिकवों को साइड में रखकर अपनी बेटी को एक हर अच्छी परवरिश देने की कोशिश करेंगे। डिवोर्स होने से हमारी बेटी के प्रति हमारे कर्तव्यों को नही बदलेगी। हम एक पॉजिटिव क्षेत्र में हैं और मीडिया से यही दरख्वास्त है कि वह हमें इसमें अपना सहयोग दे।'