28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप

जूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप

2 min read
Google source verification
juhi parmar

सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार ने हाल ही में अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से तलाक लिया है। उनका ये तलाक काफी चर्चा में रहा था।

juhi parmar

जूही ने हमेशा ही अपनी बेटी समायरा को इन बातों से और मीडिया से दूर रखा है।

juhi parmar

लेकिन हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जूही ने अपनी बेटी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके तलाक के बाद उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था?

juhi parmar

उन्होंने बताया, 'बच्चे अपने आस-पास हो रही हर हलचल से वाकिफ होते हैं। कई बार आप उन्हें कुछ ना भी बताएं तब भी वह जान जाते हैं कि कुछ हुआ है। ये बहुत मुश्किल था लेकिन समायरा बेहद मैच्योर है, समझदार है। और ज्यादा सवाल पूछने की उसकी आदत कभी नहीं रही है। उसने इस बारे में ज्यादा सवाल नहीं किए।'

juhi parmar

अपनी बेटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'समायरा उनकी जिंदगी है।'