
juhi parmar
टीवी की मशहूर जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ बीते 25 जून को कानूनी तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों ने आपसी सहमती से एक दसूरे से अलग होने का फैसला लिया था। 8 साल पूरे कर चुके जूही और सचिन ने 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। तलाक के 15 दिन बाद आखिर जूही ने इस अपने तलाक की असली वजह बताई।
जूही ने पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द:
कुमकुम फेम जूही ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं कभी ये नहीं सोच पाई कि आप मेरे बयान में मेरी गलत टिप्पणी या गलत अर्थ को आधार बनाओगे। सचिन ने हमारी शादी को लवलेस बताकर इसकी असफलता का दोषी मुझे बता दिया। आपने ये दावा किया कि मैंने कभी तुम्हें प्यार नहीं किया और सिर्फ तुमने मुझे गहराई से प्यार किया। इस तरह आपने कहा कि ये एक तरफा शादी और रिश्ता था।'
A mother first, an ex-wife now, an actress from the last two decades, a daughter, a sister, a friend..I am Juhi Parmar and this is my TRUTH!
A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on
सचिन के बेपनाह प्यार को देख मैंने शादी की:
जूही आगे लिखती हैं, 'मैं सचिन को शादी के पहले से जानती थी। जैसे ही उन्होंने मुझे मेरे लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और मैंने इस रिश्ते के लिए हां कर दी। इसके बाद हमने तुरंत शादी कर ली थी। मुझे लगा था कि मुझे भी उनसे प्यार हो ही जाएगा। लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कह सकती हूं। हमारे जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। मैं अपनी तरफ से अपने रिश्ते को ठीक करने की पूरी कोशिश करती रही। लेकिन आखिर में हमने अलग होने का फैसला कर लिया। इस मामले में आशका गोरडिया ने मेरी बहुत मदद की। वे हर वक्त मेरे लिए खड़ी रहीं।'
बेटी जूही के पास ही है:
सूत्रों की मानें तो सचिन और जूही के बीच अनबन 2011 में ही शुरू हो गई थी। लेकिन जब जूही मां बनी थीं उसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था। लेकिन बाद में फिर से उनके रिश्ते में दिक्कतें आने लगी। 18 महीने से अलग रह रहे थे। हाल ही में जूही, राजीव खंडेलवाल के टीवी शो 'जज्बात' में गईं थीं जहां उन्होंने सचिन के साथ शादी टूटने की वजह का खुलासा किया था।
Published on:
21 Jul 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
