25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही परमार का पूर्व पति पर पलटवार, कहा— प्यार ही नहीं था तो बच्ची कैसे जन्मी, पढ़े पूरा लेटर

सचिन और जूही के बीच अनबन 2011 में ही शुरू हो गई थी। लेकिन जब जूही मां बनी थीं उसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था।    

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 21, 2018

juhi parmar

juhi parmar

टीवी की मशहूर जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ बीते 25 जून को कानूनी तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों ने आपसी सहमती से एक दसूरे से अलग होने का फैसला लिया था। 8 साल पूरे कर चुके जूही और सचिन ने 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। तलाक के 15 दिन बाद आखिर जूही ने इस अपने तलाक की असली वजह बताई।

जूही ने पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द:
कुमकुम फेम जूही ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं कभी ये नहीं सोच पाई कि आप मेरे बयान में मेरी गलत टिप्पणी या गलत अर्थ को आधार बनाओगे। सचिन ने हमारी शादी को लवलेस बताकर इसकी असफलता का दोषी मुझे बता दिया। आपने ये दावा किया कि मैंने कभी तुम्हें प्यार नहीं किया और सिर्फ तुमने मुझे गहराई से प्यार किया। इस तरह आपने कहा कि ये एक तरफा शादी और रिश्ता था।'

सचिन के बेपनाह प्यार को देख मैंने शादी की:
जूही आगे लिखती हैं, 'मैं सचिन को शादी के पहले से जानती थी। जैसे ही उन्होंने मुझे मेरे लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और मैंने इस रिश्ते के लिए हां कर दी। इसके बाद हमने तुरंत शादी कर ली थी। मुझे लगा था कि मुझे भी उनसे प्यार हो ही जाएगा। लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कह सकती हूं। हमारे जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। मैं अपनी तरफ से अपने रिश्ते को ठीक करने की पूरी कोशिश करती रही। लेकिन आखिर में हमने अलग होने का फैसला कर लिया। इस मामले में आशका गोरडिया ने मेरी बहुत मदद की। वे हर वक्त मेरे लिए खड़ी रहीं।'

बेटी जूही के पास ही है:
सूत्रों की मानें तो सचिन और जूही के बीच अनबन 2011 में ही शुरू हो गई थी। लेकिन जब जूही मां बनी थीं उसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था। लेकिन बाद में फिर से उनके रिश्ते में दिक्कतें आने लगी। 18 महीने से अलग रह रहे थे। हाल ही में जूही, राजीव खंडेलवाल के टीवी शो 'जज्बात' में गईं थीं जहां उन्होंने सचिन के साथ शादी टूटने की वजह का खुलासा किया था।

PICS:'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' के प्रमोशन पर साड़ी में दिखा माही गिल सेक्सी लुक

PICS:पार्टी में धोनी की पत्नी ने हॉट लुक से उड़ाए सबके होश, उनके आगे बाकी एक्ट्रेसेस लगीं फीकी