25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लौट रहे हैं टीवी के मशहूर शो ‘कैसी है यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’…लेकिन अलग होगा अंदाज

एकता कपूर एक बार फिर अपना 9 साल पुराना शो कसौटी जिंदगी की वापस लेकर आ रही हैं। पर दोनों शोज में होंगी ये खास बातें...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 17, 2018

UPCOMING TV SHOWS

UPCOMING TV SHOWS

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने शोज अब एक बार फिर अपने प्यार का रंग बरसाने के लिए वापस लौट रहे हैं। इस महीने टीवी की टीआरपी में सबसे आगे रह चुके टीवी सीरियल्स MTV का कैसी ये यारियां सीजन 3 शुरु होने वाला है वहीं एकता कपूर एक बार फिर अपना 9 साल पुराना शो कसौटी जिंदगी की वापस लेकर आ रही हैं। पर दोनों शोज में होंगी ये खास बातें...

Picture says it all 😊 cheers ✌️

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

कैसी ये यारियां सीजन 3

MTV का मशहूर शो कैसी ये यारियां एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। इस बार भी पार्थ समथान और नीति टेलर अपने रोमांस का तड़का लगाते हुए यंग्सटर्स के दिलों पर राज करने आ रहे हैं। पर फर्क सिर्फ इतना होगा की ये टीवी शो इस बार MTV पर नहीं बल्कि वूट एप पर दिखाया जाएगा। इस शो का प्रमोशन वूट पर वैलेंटाइन डे के दिन किया जा चुका है। इसलिए अब ये शो देखने के लिए तैयार हो जाइए।

कसौटी जिंदगी की

9 साल पहले टीवी पर सीरियल कसौटी जिंदगी काफी पॅापुलर था।कहा जा सकता है कि इस शो के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। बता दें इस शो के फैन्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कसौटी जिंदगी की का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।

कपिल शर्मा के नए शो का नाम है कुछ अलग, जानिए पूरी डिटेल

इस बारे में खुद शो की निर्देशक एकता कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '2001 में अपने टूटे दिल से मैंने ये लिखा था...अब17 साल बाद इसे रीबूट करती हैं...नौ साल तक चले अपने इस सबसे सक्सेसफुल लव सागा को फिर ला रही हूं। अब अपने टूटे हुए दिल को मैं एक आर्ट में तब्दील करुंगी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा है नेम्सटूबीअनाउंसड।'