कैसी ये यारियां सीजन 3
MTV का मशहूर शो कैसी ये यारियां एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। इस बार भी पार्थ समथान और नीति टेलर अपने रोमांस का तड़का लगाते हुए यंग्सटर्स के दिलों पर राज करने आ रहे हैं। पर फर्क सिर्फ इतना होगा की ये टीवी शो इस बार MTV पर नहीं बल्कि वूट एप पर दिखाया जाएगा। इस शो का प्रमोशन वूट पर वैलेंटाइन डे के दिन किया जा चुका है। इसलिए अब ये शो देखने के लिए तैयार हो जाइए।
9 साल पहले टीवी पर सीरियल कसौटी जिंदगी काफी पॅापुलर था।कहा जा सकता है कि इस शो के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। बता दें इस शो के फैन्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कसौटी जिंदगी की का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।
कपिल शर्मा के नए शो का नाम है कुछ अलग, जानिए पूरी डिटेल
इस बारे में खुद शो की निर्देशक एकता कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘2001 में अपने टूटे दिल से मैंने ये लिखा था…अब17 साल बाद इसे रीबूट करती हैं…नौ साल तक चले अपने इस सबसे सक्सेसफुल लव सागा को फिर ला रही हूं। अब अपने टूटे हुए दिल को मैं एक आर्ट में तब्दील करुंगी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा है नेम्सटूबीअनाउंसड।’