14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एजाज खान ने निक्की तंबोली से धुलवाए अपने अंडर गारमेंट्स? ट्विटर पर फूटा Kamya Punjabi का गुस्सा

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) के कंटेस्टेंट एजाज खान ( Eijaz Khan ) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। शो में यह देखा गया कि उन्होंने घर की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ( Nikki Tamboli ) से अंडर गारमेंट्स धोने की बात कही है। जिसके बाद से एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ( Kamya Punjabi ) खूब गुस्से में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 03, 2020

Kamya Punjabi Tweet On Ejaz Washed His Under Garments From Nikki

Kamya Punjabi Tweet On Ejaz Washed His Under Garments From Nikki

नई दिल्ली। बिग बॉस के 14वें सीज़न ( Bigg Boss 14 ) में शुरूआत में चुप और शांत दिखाई देने वाली कंटस्टेंट एजाज खान ( Eijaz Khan ) आजकल घर में धूम मचाए हुए नज़र आ रहे हैं। पहले तो वह टास्क जीतकर घर के पहले कप्तान बन चुके हैं। तो वहीं कुछ दिनों से उनका और कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) की लड़ाई भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब खबर आ रही हैं कि एजाज ने घर की सबसे तेजी छुरी कही जाने वाली निक्की तंबोली ( Nikki Tamboli ) से अंडर गारमेंट्स धोने की बात पूछते हुए नजर आए। जिसके बाद से वह एक बार फिर से सुर्खियों छा गए हैं।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एजाज ने निक्की से अंडर गारमेंट्स धोने की बात पूछी। जिसे सुन पवित्रा पुनिया ( Pavitra Punia ) भी काफी हैरान हो गई। वहीं घर में भी एजाज की इस हरकत पर सब उनके खिलाफ ही बोलते हुए नज़र आए। लेकिन असलियत यह है कि एजाज ने निक्की से अपने कोई भी अंडर गारमेंट्स नहीं धुलवाए हैं। यह उनकी एक चाल थी। जिसमें सभी घरवाले फंसते हुए दिखाई भी दिए। इस बात की सफाई खुद एजाज खान बिग बॉस के कैमरों में देते हुए दिखाई दिए। उन्होंने घर में बवाल होने के बाद कहा कि देख लीजिए यही है घरवालों का भरोसा उनपर।

चलिए घर वाले तो एजाज के इस प्रैंक से नाराज़ होते दिखाई ही दिए लेकिन बाहर भी सेलेब्स का रिएक्शन दिखने को मिला। घर में हुई इस हरकत पर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ( Kamya Punjabi ) भी खूब गुस्सा जाहिर करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि क्या? क्या सच में घर में कप्तान ने एक लड़की से अडंर गारमेंट्स धुलवाए? जो उन्होंने बीप पर सुना क्या वह उन्होंने ठीक से सुना? यह देख काफी हैरान हूं। काम्या के ट्वीट के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेट एंडी भी मैदान में आ गए और उन्होंने एजाज का खूब बचाव किया। जिसके बाद फिर से काम्या ने ट्वीट किया।

काम्या ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मजाक है तो ठीक है, लेकिन फिर भी अंडरवेयर? यह मज़ाक बेशक दो लोगों के बीच था, लेकिन उनकी इस हरकत की वजह से घरवालों के सामने निक्की तंबोली का काफी मज़ाक बन चुका है। यही नहीं काम्या नहीं कि चलो मान लेते हैं कि धुलवाया नहीं है लेकिन उन्होंने सुखवाया तो है। यह भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने अपने ट्वीट में एंडी ( Andy ) को उनके सीज़न की भी याद दिलाई। जिसमें एक ब्रा को लेकर खूब बावल हुआ था।