29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma से जब यूजर ने पूछा था-अब लड़का चाहिए या लड़की, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) हाल ही बनें हैं दूसरी बार पिता दूसरी बार लड़का या लड़की की चाहत पर दिया था जवाब ट्विटर पर फैंस से बातचीत में दिए थे कई सवालों के जवाब

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma Baby Boy

Kapil Sharma Baby Boy

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) हाल ही दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath ) ने बेटे को जन्म दिया। इससे पहले उनके एक साल की बेटी है, जिसका नाम अनायरा है। दूसरी बार जल्दी पिता बनने को लेकर लोगों ने ट्रोल भी किया। इस बीच उनका वो ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दूसरी बार बेटा या बेटी होने पर जवाब दिया था।

दूसरे बच्चे को लेकर कपिल का जवाब
दरअसल, हाल ही कपिल ने फैंस के साथ सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बातचीत की। इस दौरान कॉमेडियन ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल था कि अब वह क्या चाहते हैं, बेटा या बेटी। इस पर कपिल ने कहा था कि बेटा हो या बेटी, तंदरुस्त होना चाहिए। हालांकि उनके दूसरी बार पिता बनने पर लोगों ने बेटे की चाहत वाला एंगल बताने की कोशिश की।

शो पर ब्रेक की बात स्वीकारी
इसी सेशन के दौरान एक यूजर ने कपिल से उनके शो के बंद होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर कपिल ने बताया कि वे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऐसे समय में पत्नी के साथ घर पर रहना चाहते हैं। साथ ही यह भी साफ किया कि उनका शो हमेशा के लिए बंद नहीं हो रहा है, बल्कि थोड़े समय के लिए नए एपिसोड नहीं आएंगे।

बेटा होने पर यूं दी खुशखबरी

कपिल ने बीते सोमवार फैंस को अपने दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी दी। कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए लिखा था,'नमस्कार, भगवान की कृपा से आज सुबह हमारे बेटा हुआ है। बच्चा और मां स्वस्थ हैं। हमारे लिए सभी की दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद।'