
Kapil Sharma with Wife Ginny Chatrath and Anayra
नई दिल्ली | टीवी के फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) रिसेन्टली दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी जिसके बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी हो गया था। वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर कपिल के दूसरी बार पिता बनने को लेकर ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कपिल को एक साल के अंदर दोबारा पिता बनने को लेकर ट्रोलिंग का भी खूब सामना करना पड़ा है। फैंस कपिल से कई सवाल भी कर रहे हैं। वहीं इसी बीच कपिल ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपने बेटे के नामकरण को लेकर एक ट्वीट किया है।
कपिल शर्मा दुनियाभर में अपनी कॉमेडी के जाने जाते हैं। फैंस उनके साथ एक अलग ही कनेक्शन महसूस करते हैं। हाल ही में कपिल के बेटे के जन्म के बाद अब फैंस नन्हे मेहमान का नाम जानने को बेकरार हैं। इसी को लेकर कपिल ने भी अपने एक फैन को बढ़िया जवाब दिया। एक फैन ने कपिल से पूछा- बेटे के जन्म पर बधाई कपिल शर्मा.. नाम क्या रखा है? कपिल ने इस फैन का जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा- धन्यवाद, अभी नामकरण नहीं हुआ। कपिल ने इसके साथ स्माइल वाला इमोजी भी बनाया है। हालांकि कपिल के बेटे का नाम जानने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
कपिल ने अपने ट्वीट से बता दिया है कि अभी उनके बेटे का नामकरण नहीं हुआ है। बता दें कि एक फरवरी को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी बेटी का नाम रिवील किया था। फैंस कपिल के मामले में भी ऐसा ही अनुमान लगा रहे हैं कि वो जल्द ही बेटे की तस्वीर के साथ उनका नाम बताएंगे। गौरतलब हो कि पिछले साल जब कपिल ने अपनी बेटी अनायरा की पहली फोटो शेयर की थी तो इंटरनेट ये तेजी से वायरल हो गई थी। फिलहाल कपिल इन दिनों अपने काम से छुट्टी पर हैं। वो अपने पिता होने का पूरा फर्ज निभा रहे हैं।
Published on:
06 Feb 2021 02:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
