24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा ने की फ्लर्ट करने की कोशिश तो सानिया मिर्जा ने ऐसे की बोलती बंद..

इस बार 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) गेस्ट बनकर आने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
kapil sharma and sania mirza

kapil sharma and sania mirza

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नया शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) टीआरपी की दौड़ में आगे चल रहा है। शो कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही कपिल दर्शकों के दिलों पर फिर से छा गए हैं। उनके शो पर रणवीर सिंह, विक्की कौशल जैसे कई सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ चुके हैं। कपिल अपनी हाजिर जवाबी से सबकी बोलती बंद कर देते हैं लेकिन इस बार कपिल की ही बोलती बंद होने वाली है। बता दें कि इस बार 'द कपिल शर्मा शो' पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) गेस्ट बनकर आने वाली हैं। इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है।

बहन के साथ नजर आएंगी सानिया मिर्जा:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ नजर आएंगी। शो पर सानिया और कपिल शर्मा काफी मस्ती करते नजर आएंगे। हालांकि सानिया के साथ बात करना कपिल के लिए आसान नहीं होगा। सानिया भी हाजिर जवाबी में कम नहीं हैं।

कपिल की बोलती बंद की सानिया ने:
रिपोर्ट के अनुसार सानिया मिर्जा भी शो पर कॉमेडी के ढेरों पंच मारती नजर आएंगी। शो में कई मौकों पर तो उनके कॉमेडी पंच से कपिल शर्मा के होश फाख्ता हो गए। कपिल जहां कॉमेडी के पंच जमाते दिखेंगे, वहीं सानिया मिर्जा की तरफ से उन्हें वैसे ही पंच वापस मिलेंगे। कपिल ने जब सानिया से फ्लर्ट करने की कोशिश की तो कई बार पर तो सानिया ने उनकी बोलती बंद हो गई।

बेटे को दिया जन्म:
बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। पिछले साल सानिया ने 20 अक्टूबर, 2018 को बेटे को जन्म दिया था। पिछले दिनों उनके बेटे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।