14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा की शादी में पहुंची ऑन-स्क्रीन Wife, ये लोग नहीं आए नजर

वहीं प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के करीबी और परिवार वालों के संग चूड़ा सेरेमनी और मेहंदी जैसे फंक्शन हुए।      

2 min read
Google source verification
kapil sharma ginni chatrath wedding story

kapil sharma ginni chatrath wedding story

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज दूल्हा बनने जा रहे हैं। कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ शादी कर रहे हैं। शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है। उनकी शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार वालों के अलावा उनके करीबी दोस्त भी पहुंच चुके हैं। लगातार कपिल की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी की मेंहदी की रस्म की कई तस्वीरें समाने आई थीं। अब एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में उनके साथ पूरी कॉमेडी टीम नजर आ रही है, सिवाए कुछ दोस्तों के। आइए आनते हैं कपिल की शादी में कौन-कौन पहुंचा और कौन नहीं...

ये लोग पहुंचे कपिल की शादी में:
कपिल की शादी में उनकी ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और राजीव ठाकुर शामिल हुए हैं। इनके अलावा सिंगर रिचा शर्मा, पंजाबी सिंगर रौशन प्रिंस और पंजाबी म्यूजिशिन लखविंदर मदाली भी पहुंचे। वहीं प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के करीबी और परिवार वालों के संग चूड़ा सेरेमनी और मेहंदी जैसे फंक्शन हुए।

नहीं दिखे ये पुराने दोस्त :
कपिल की शादी में जहां उनकी टीम के कई लोग पहुंचे। वहीं पुरानी कॉमेडी टीम से भारती सिंह, सुनील ग्रोवर, अली असगर, कीकू शारदा कहीं नजर नहीं आए। गौरतलब है की कपिल के साथ हुए उनके विवाद को वो अभी तक भुला नहीं सके और इसी क चलते वह उनकी शादी में शामिल नहीं हुए।