
कपिल शर्मा को दो साल बाद कोर्ट से मिली बड़ी राहत
दो साल पहले ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) शो के एक एपिसोड में एंकर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम ने कोर्ट कार्रवाई का एक दृश्य दर्शकों को दिखाया था। जिसमें करीब 8 मिनट तक कोर्ट की कार्रवाई दिखायी गई थी। इस एपिसोड में कपिल और उनके पलटन ने कॉमेडी की थी। इस एपिसोड में कपिल शर्मा एक वकील का कैरेक्टर प्ले कर रहे थे। शो के दौरान उन्होंने काफी डबल मीनिंग बातें की और शराब और चखना की भी मांग की थी।
इसे देखते हुए ग्वालियर के मजिस्ट्रेट कोटे और फिर सेशन कोर्ट में एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने शो के मेकर्स के साथ ही शो को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी और याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि शो के माध्यम से कोर्ट की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कपिल शर्मा को बड़ी रहती है। इस दौरान कोर्ट ने पूरी याचिका को सुना और अपनी टिप्पणी भी दी। कोर्ट एडवोकेट सुरेश धाकड़ को भी कहा कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए पुलिस के कंधे का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Published on:
22 Mar 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
