
kapil-sharma-has-changed-after-marrying-with-ginni-chatrath
Kapil Sharma एक बार फिर से सफलता की बुलंदियों पर हैं। दिसंबर में शुरू हुआ उनका शो The Kapil Sharma Show टीआरपी लिस्ट में टॉप सीरियल्स में शुमार है। कॉमेडियन इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में हैं। हाल में उन्होंने अपनी कॉलेज फ्रेंड गिन्नी चथरथ(Ginni Chatrath) से शादी रचाई है। जिसके बाद से ही कपिल बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। अब कपिल की दोस्त भारती सिंह ने भी इस बात पर मोहर लगा दी है।
भारती, 'द कपिल शर्मा शो' में तितली भाभी का किरदार अदा कर रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'कपिल पहले से ज्यादा अनुशासित हो गए हैं। वह सेट पर टाइम पर आते हैं और अपना शूट भी समय पर ही खत्म कर लेते हैं। मेरा मानना है कि गिन्नी बहुत लकी है। वह बहुत स्वीट है। वह केवल कपिल के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी खाना भेजती हैं।'
भारती ने आगे बताया, 'गिन्नी, कपिल का बहुत ख्याल रखती है। चाहे योगा से लेकर जिम भेजना हो या फिर उबली हुईं सब्जियां खिलाना, वह सभी चीज का बखूबी ध्यान रखती है। कपिल भी पहले से बहुत ज्यादा शांत और धैर्यवान हो गए हैं।'
Published on:
14 Mar 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
