10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब अपनी LUXURY VANITY VAN को लेकर सुर्खियों में आए कपिल, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

अब अपनी LUXURY VANITY VAN को लेकर सुर्खियों में आए कपिल, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 03, 2018

kapil sharma vanity van

kapil sharma vanity van

भारत के मशहूर कॅामेडियन कपिल शर्मा इस साल एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। साल 2017 के विवादों में रहे कपि‍ल शर्मा अब जल्द ही सोनी टीवी पर अपने एक नए शो ‘FAMILY TIME WITH KAPIL SHARMA’ के साथ वापसी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक और खबर का पता चला है। आपको बता दें हाल में कपिल शर्मा ने होली के दिन अपने फैंस के साथ उनकी नई वैनिटी की फोटोज शेयर की हैं। उनकी लग्जरी वैनिटी वैन ने तो मानों सभी को चौंका दिया है। इस वैनिटी को दिलीप छाबड़िया ने ड‍िजाइन किया है।

कपिल शर्मा पिछले दिनों काफी बुरे दौर से गुजरे हैं। पिछले साल कपिल शर्मा और सुनील ग्रवोर का झगड़ा सबसे बड़ा विवाद बन गया था। जिसके बाद सुनील ने 'दी कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था। अब शो में सुनील ना हो तो उसका मजा वैसे ही खत्म हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ। देखते ही देखते कपिल के शो की टीआरपी गिरने लगी। इसके बाद शराब पीने के चलते कपिल की तबीयत लगातार खराब होती चली गई।

उन्होंने कई बड़े सेलेब्स को सेट पर इंतजार करवाया, कई बार तो सेलेब्स को बिना इंटरव्यू के लौटना पड़ा। अंत में हुआ ये की कपिल को अपना शो ही बंद करना पड़ गया।

नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी। उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई। अब कपिल टीवी पर एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। चर्चा है कि कपिल के नए प्रोजेक्ट में उनके पुराने साथी भी नजर आ सकते हैं। अपने नए शो के पहले हिस्से में कपिल अपनी कॉमेडी से लोगों को का हंसा-हंसा कर लोटपोट करेंगे और शो के दूसरे हिस्से में खेल भी खिलायेंगे। कुछ दिन पहले ही इस शो का नया प्रोमो लॅान्च हुआ है। कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा।