
kapil sharma
कभी अपनी कॉमेडी से पूरे देश को हंसाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों लाइम लाइट से दूर हैं। कुछ समय पहले एक पत्रकार से गाली गलौज का ऑडियो लीक होने के बाद से ही कपिल विवादों में हैं।इस विवाद का असर उनके नए शो Family Time With Kapil Sharma पर भी पड़ा, और शो बंद हो गया। हाल ही में कपिल की एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में वह शॉपिग मॉल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल की ये फोटो एम्सटरडम के सुपरमार्केट की बताई जा रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
कभी दिखते थे फिट
कभी स्लिम-ट्रिम दिखने वाले इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन कहलाने वाले कपिल शर्मा अब कुछ ऐसी हालात हो गई है कि उन्हें कोई पहचान तक नहीं पा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह पहले के मुताबिक हद से ज्यादा ही मोटे हो गये हैं। देखने में यह मालूम पड़ रहा है कि कपिल की यह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज की है। फिलहाल उनकी निकली हुई तोंद की वजह से यह फोटो सोशल मीडिया पर और भी वायरल हो रही हैं।
कपिल के लाइफ पर बनेगी बायोपिक
चर्चा है कि हिंदी फिल्म तेरी भाभी है पगले के डायरेक्टर विनोद तिवारी टीवी के इस सुपरस्टार के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। निर्देशक विनोद तिवारी की इच्छा है कि वे कपिल शर्मा की बायोपिक बनाएं और उसमें कपिल खुद अपना किरदार करें। विनोद तिवारी का कहना है कि, 'अगर कपिल अपनी बायोपिक में अपना कैरेक्टर खुद प्ले करेंगे, तो उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा। लेकिन अगर वे इससे इंकार करते हैं, तो उन्हें लगता है कि कपिल की जगह कृष्णा अभिषेक फिट होंगे। दोनों ही कॉमेडी में माहिर हैं, इसलिए कृष्ण अभिषेक कपिल शर्मा के चरित्र से न्याय कर सकेंगे।'
Published on:
07 Jul 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
