
kapil-sharma-requested-shreya-ghosal-to-come-on-show
चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) को पापुलैरिटी घर-घर तक है। शो में आने वाले मेहमानों के साथ कपिल की बातचीत लोगों को काफी पंसद आती है। यहां तक कि कपिल के शो में आने वाले मेहमानों की पब्लिक के बीच भी डिमांड काफी बढ़ जाती है। हाल में कपिल ने अपने एक सिंगर से जुड़ा ट्वीट सोशल० मीडिया पर शेयर किया।
हाल में कपिल शर्मा ने सिंगर श्रेया घोषाल को ट्वीट करते हुए लिखा, 'और हमारे शो का क्या श्रेया। मुझे पता है कि आपको अप्रोच करने का यह सही तरीका नहीं है लेकिन आपके सभी फैंस जिनमें मैं भी शुमार हूं आपका पिछले चार साल से इंतजार कर रहे हैं। कृपया जरुर आइए।'
सिंगर ने कपिल के इस ट्वीट पर तुंरत जवाब दिया। उन्होंने लिखा, मुझे पता है कपिल शर्मा। कुछ करते हैं। आपको मेरे बारे में पता है ना मैं थोड़ा recluse types हूं। इसके जवाब में कपिल ने लिखा, रुकिए सबसे पहले तो मुझे “recluse” का मतलब गूगल करने दीजिए। हाहाहा... जब भी आप कंफर्टेबल हों। आपको बहुत मजा आएगा। पक्का।
Published on:
03 May 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
