18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद के आरोपों में घिरे कपिल, BMC ने कहा-कई शिकायतें मिलीं

कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई में अपने ऑफिस के लिए रिश्वत देने की बात कहकर खुद ही उलझते नजर आ रहे है। BMC ने शनिवार को दावा किया कपिल ने वरसोवा में ऑफिस बनाने में नियम तोड़े

4 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 11, 2016

Kapil sharma

Kapil sharma

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई में अपने ऑफिस के लिए रिश्वत देने की बात कहकर खुद ही उलझते नजर आ रहे है। BMC ने शनिवार को दावा किया कपिल ने न सिर्फ वरसोवा में ऑफिस बनाने में नियम तोड़े, बल्कि गोरेगांव में अपना अपार्टमेंट बनाने में भी नियम की अनदेखी की। इस विवाद को गहराता देख कपिल शर्मा ने कहा, 'मैं पीएम और सरकार की रिस्पेक्ट करता हूं।'

Kapil-Sharma-57d23040db74a_l.jpg">

PM मोदी को किया था ट्वीट
बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शुक्रवार को सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी को टैग कर ट्वी किया, 'क्या मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी, ये हैं आपके अच्छे दिन?'


BMC ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमसी के एक अफसर ने कहा कि हमें कपिल शर्मा के वरसोवा और गोरेगांव स्थित प्रिमाइसेस में अवैध कंस्ट्रक्शन की दो अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। हम तय प्रोसेस के तहत कार्रवाई करने से पहले नोटिस जारी करते हैं। अपार्टमेंट के मामले में भी नोटिस जार हुआ है। कपिल का अपार्टमेंट गोरेगांव की एक बिल्डिंग में 9वें फ्लोर पर है, जिसके खिलाफ शिकायत आई है। शिकायत पर बीएमसी महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत कपिल को नोटिस जारी कर चुका है।



कपिल ने दी सफाई
कपिल शर्मा ने कहा- 'पीएम और सरकारों (केंद्रीय और राज्य सरकारों दोनों) का मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैंने ट्विटर पर करप्शन के खिलाफ अपना गुस्सा जताया था।' 'इस मामले में बेवजह विवाद पैदा किया गया। कोई पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन इसका हिस्सा नहीं है।'बता दें कि इस मामले को लेकर कपिल शर्मा की खूब खिंचाई हुई। पीएम को टैग करने को लेकर इनके खिलाफ ट्विटर पर कई कमेंट्स आए।


वरसोवा में कपिल के ऑफिस को BMC ने कहा?
बीएमसी ने कहा कि कपिल ने वरसोवा में अपने दफ्तर में दूसरी मंजिल पर अवैध कंस्ट्रक्शन किया था। इसे रोकने के लिए उन्हें 16 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद कंस्ट्रक्शन जारी रहा। इसके चलते 4 अगस्त को बीएमसी ने ढांचा गिरा दिया।


5 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप
कपिल ने पांच लाख रुपये घूस का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पिछले 5 सालों में हमने 15 करोड़ इनकम टैक्स दिया है। लेकिन मुंबई दफ्तर से जुड़े काम के लिए पांच लाख घूस देना पड़ रहा है।' हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया है कि आखिर किस काम के लिए और कौन घूस में पैसे मांग रहे हैं।

BMC ने पूछा अफसर का नाम
वहीं दूसरी ओर कपिल के इस आरोप पर बीएमसी के विजिलेंस अफसर अशोर पवार का बयान आया है। पवार ने कहा कि कपिल शर्मा घूस मांगने वाले अफसर का नाम बताएं।

शनिवार किया किया ट्वीट
कपिल ने पहला ट्वीट शनिवार सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर किया और दूसरा ट्वीट 6 बजकर 13 मिनट पर। इस ट्वीट को बहुत ही तेजी से रिट्वीट किया जा रहा है। कुछ ही मिनटों में इसे हजारों लोगों ने लाइक किया वहीं सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट किया।

मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पीएम मोदी समर्थक जमकर कपिल का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कपिल के समर्थक इसपर सहानुभूति दिखा रहे हैं। इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने कपिल से पूछा है कि कहीं ये राजनीति में किस्मत चमकाने की उनकी कोई चाल तो नहीं हैं। वहीं किसी ने उनसे पूछा है कि कहीं वो नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी 'आवाज-ए-पंजाब' तो नहीं ज्वॉइन करने वाले हैं। लगातार सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कपिल ऐसा नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से कर रहे हैं। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने भाजपा से नाराज होकर अलग पार्टी बनाई है।






ये भी पढ़ें

image