
मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो’ में प्रमुख रोल निभा दर्शकों का मनोरंजन करने वाली कॉमेडियन-एक्ट्रेस सुमौना चुक्रवर्ती शो के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। कपिल के कॉमेडी शो में अकेली बैचलर बचीं सुमौना के साथ एक मिस्ट्री मैन दिखाई दिया है। इस फोटो ने उनके फैंस का ध्यान खींचा है।
’यहां मिलना कितना सुखद सरप्राइज है’
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने कई सालों तक ऑनस्क्रीन कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया है। इससे कई लोगों को लगता है कि उनकी शादी कपिल से हो चुकी है। कपिल की गिन्नी चतरथ से शादी पर भी सुमौना को वैवाहिक बधाई के मैसेेज आए थे। खैर, फिलहाल जो फोटो वायरल है, इसमें दिख रहा मिस्ट्री मैन उनका करीबी मित्र है। वह इस मित्र से बस यूंही हेवलॉक आयलैंड में मिली थीं। उनका नाम मोहित मिंधा है। मोहित के इंस्टाग्राम बायो को देखकर पता चलता है कि उनकी रूचि ट्रैवल और वाइल्ड लाइफ में है। मोहित ने ये तस्वीर साझा कर लिखा है,'इस करीबी मित्र से यहां मिलना कितना सुखद सरप्राइज है।’
सुगंधा और संकेत ने भी कर ली सगाई
गौरतलब है कि हाल ही कपिल के शो की एक कलाकार सुगंधा मिश्रा ने अपने दोस्त और कॉमेडियन एक्टर डॉ. संकेत भोसले से सगाई कर ली है। दोनों ने इसकी जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी। बता दें कि दोनों लम्बे से समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि अपने अफेयर को लेकर कोई बात नहीं करते थे। संकेत भी कपिल शो से चर्चा में आ गए थे। संकेत ने इस शो पर संजय दत्त की मिमिक्री की थी। अमूमन संकेत संजय दत्त की ही मिमिक्री करते नजर आते हैं। दोनों कलाकारों ने शादी को लेकर कोई जानकारी फैंस के साथ शेयर नहीं की है।
केवल सुमौना हैं बैचलर बाकी सब मैरिड
इस तरह से 'द कपिल शर्मा शो’ में सभी कलाकार ष्शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। केवल सुमौना ही बची हैं, जो बैचलर हैं।
Published on:
23 Apr 2021 09:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
