
नई दिल्ली | कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का 100वां एपिसोड हो चुका है। इस बार शो में फिल्म 'गुड न्यूज' की स्टारकास्ट पहुंचेगी । 100वें एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इस बार अक्षय कुमार शो के कलाकारों की जमकर बेइज्जती करते दिखने वाले हैं। अक्षय पहले शो में अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) और कपिल शर्मा का मज़ाक बनाते हैं, उसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की भी बेइज्जती करते नजर आएंगे।
इस शो में पहुंचने वाले हर गेस्ट को कृष्णा अपनी अलग तरह की मसाज से खूब हंसाते हैं। लेकिन इस बार उल्टा अक्षय कृष्णा को 'मामा मसाज' के बारे में बताते हैं। इस शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अक्षय, कृष्णा अभिषेक को उनके मामा गोविंदा का नाम लेकर चिढ़ाते हैं। अक्षय कहते हैं- भांजा मसाज, भांजा मसाज में एक मामा होता है, जो मेहनत करता है। फिल्म इंडस्ट्री में एक नाम बनाता है। उसके बाद एक चुस्त भांजा आता है, जो मामा का नाम ले-ले कर लोगों से पैसे लूटता है। मसाज का ऐसा मज़ाक सुनकर कृष्णा थोड़ा झेपते हैं फिर ज़ोर से हंसते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि शो के 100वें एपिसोड पूरे होने की खुशी में 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की पूरी स्टारकास्ट पहुंचेगी। शो के कुछ वीडियो पहले ही सामने आ चुके हैं। जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार इस शो में कपिल शर्मा से पहले होस्ट करते हुए भी दिखाई दिए थे। वहीं कपिल करीना कपूर को लंबे समय बाद देखकर काफी खुश नज़र आते हैं।
Published on:
20 Dec 2019 04:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
