TV न्यूज

39 साल बाद लीना चन्दावरकर ने किया खुलासा, पति के खिलाफ भड़काया था संजीव कुमार ने, कहा था राखी बांधने को

शो पर अमित कुमार ने अपने पिता के काफी मजेदार रोचक किस्से सुनाए। लीना ने भी एक किस्सा सुनाया।

2 min read
Apr 22, 2019
The kapil sharma show

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' फिर से टीआरपी की दौड़ में आगे हो गया है। इस बार कपिल के शो पर महान सिंगर किशोर कुमार का परिवार गेस्ट बनकर पहुंचा था। शो पर उनके बेटे अमित कुमार, सुमित कुमार के साथ किशोर की पत्नी लीना चन्दावरकर भी पहुंची थीं। शो पर अमित कुमार ने अपने पिता के काफी मजेदार रोचक किस्से सुनाए। लीना ने भी एक किस्सा सुनाया।

दरअसल, कपिल शर्मा ने लीना से पूछा कि आप इतनी खूबसूरत और शांत स्वभाव की हैं और किशोर कुमार उतने ही शरारती थे तो वो आपके चक्कर में कैसे सीरियस हो गए। इस पर लीना हंसने लगी। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार किशोर दा ने उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। लेकिन फिल्म साइन करने से पहले एक दोस्त ने हिदायत दी थी।

लीना ने बताया, 'जब किशोर कुमार ने मुझे फिल्म का आॅफर दिया तो संजीव कुमार ने मुझसे कहा कि फिल्म साइन करने से पहले किशोर कुमार को राखी बांध देना। साथ ही उन्होंने बताया, 'जब मैं किशोर कुमार के घर पहुंची तो किचन में खाना भी बनाया। इस पर किशोर ने कहा कि तुम खाना भी अच्छा बना लेती हो तो शादी के बारे में क्या विचार है। अगर तुम शादी करो तो मेरा प्रपोजल सबसे पहले है।'

Updated on:
22 Apr 2019 02:04 pm
Published on:
22 Apr 2019 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर