27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma शो के ‘चंदू चायवाले’ की वाइफ खूबसूरती में देती हैं सबको मात, देखें तस्वीरें

चंदन प्रभाकर (Chadan Prabhakar) ने साल 2015 में नंदिनी खुराना से शादी की थी। दोनों की अरेंज मैरिज है और अब इनकी एक बेटी भी है।

2 min read
Google source verification
chandan_prabhakar.jpg

Chandan Prabhakar's Beautiful Wife

नई दिल्ली: Kapil Sharma का शो देश ही नहीं दुनिया में देखा जाता है। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इस शो के करोड़ों प्रशसंक हैं। न सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि शो में नजर आने वाले बाकी कलाकारों की भी काफी फैन फोलोइंग है। कपिल शर्मा शो में चंदू यानि चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) को भी लोग काफी पसंद करते हैं। शो में अक्सर कपिल शर्मा उनकी टांग खींचने का काम करते हैं। उनका किरदार ही कुछ ऐसा बनाया गया है। लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि शो में अपने चेहरे को लेकर मजाक बनवाने वाले चंदन प्रभाकर की वाइक काफी खूबूसरत हैं।

चंदन प्रभाकर की पत्नी वैसे तो पब्लिक्ली कम ही दिखाई देती हैं लेकिन उन्हें मीडिया ने कपिल शर्मा और गिन्नी चतुरथ की रिस्पेशन पार्टी में अपने कैमरों में कैद किया था। इस दौरान चंदन और उनकी पत्नी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी काफी सुंदर लग रही थी। दोनों के साथ उनकी बेटी भी रिस्पेशन पार्टी में शामिल हुई थी। चंदन प्रभाकर की फैमिली रिस्पेशन पार्टी में छाई रही।

चंदन प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खुराना से शादी की थी। दोनों की अरेंज मैरिज है और अब इनकी एक बेटी भी है। चंदन प्रभाकर अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी नंदिनी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। दोनों की तस्वीरें कपल गोल्स देती हैं।

आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर ने सिर्फ कपिल शर्मा शो में ही काम नहीं किया है। बल्कि इससे पहले भी वह कई शो में काम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें असली पहचान कपिल शर्मा शो से ही मिली है। शो करने के लिए अब चंदन प्रभाकर बाकी कलाकारों के साथ विदेशों में भी जाते रहते हैं। इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो के बाद देश ही नहीं विदेशों में भी छा गए हैं। शोज़ के अलावा चंदन प्रभाकर पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं।