30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैलेश लोढ़ा के समाने हुए कपिल शर्मा की बोलती बंद, क्रिकेटर्स हुए कॉमेडियन के खल में फेल

सोनी सेट इंडिया ने 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दिखाई देगें। साथ ही ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो 'तारक मेहता' यानी की एक्टर और नरेटर शैलेश लोढ़ा जाने माने कवियों के साथ शो में समा बांधते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 17, 2022

शैलेश लोढ़ा के समाने हुए कपिल शर्मा की बोलती बंद, क्रिकेटर्स हुए कॉमेडियन के खल में फेल

शैलेश लोढ़ा के समाने हुए कपिल शर्मा की बोलती बंद, क्रिकेटर्स हुए कॉमेडियन के खल में फेल

'द कपिल शर्मा शो' में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को जल्द ही मस्ती करते देखा जा सकेगा। कपिल दोनो के साथ मजेदार गेम खेलते दिखाई देंगे और साथ ही और साथ ही क्रिकेटर्स के साथ मजे करते हुए दिखाई देंगे। उनके अलावा कपिल तारक मेहता शो के एक्टर शैलेश लोढ़ा और अन्य कवियों के साथ बाते करते नजर आने वाले हैं। मगर इस एपिसोड में मजेदार बात ये होने वाली है कि अपने सवालों से सबकी टांग खींचने वाले कपिल की टांग खिचती नजर आने वाली है।

शो पर हंसी के ठहाको के साथ क्रिकेट के दो धुरंधर और टीवी के पॉपयुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार और कुछ कवियों का स्वागत किया जाएगा। आने वाले एपिसोड का प्रोमो देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बा शो में कपिल नहीं बल्कि उनके गेस्ट उनकी टांग खिंचीभ करने वाले हैं। प्रोमो में कपिल पृथ्वी शॉ के साथ थोड़ी मस्ती करते दिखाई दिए, उन्होंने उनसे सवाल किया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है। इस बात का ना में जवाब देते वक्त वो अपनी जीभ होठों पर फेरते हैं। पृथ्वी की इस हरकत पर कपिल ने खूब मजे लिए। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर्स के साथ एक मजेदार गेम भी खेला। इस गेम में कपिल ने दोनों क्रिकेटर्स के सर पर एक छतरी लगा दि और उस छतरी पर धागे के साथ कुछ फल लगा दिया। इस गेम में इस छतरी पर लगे फल खाने का टास्क दिया गया है। ये खेल इतना फनी होता है कि सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़े - सलमान खान को सुनील शेट्टी से क्यों मांगनी पड़ी माफी


इसके अलावा शो में कपिल कि टक्कर होती है शैलेश लोढ़ा से। कपिल इस प्रोमो में शैलेश से सवाल करते हैं कि, "मैं शैलेश भाई के बारे में बताउं, टीवी ये कर रहे हैं, न्यूजपेपर में आर्ट‍िकल इनके आते हैं, कव‍ि सम्मेलन में ये जाते हैं, ऐसी कौन सी चीज आपने खरीद ली है जिसकी ईएमआई आपको परेशान कर रही है?" इस सवाल पर शैलेश पलट कर जवाब देते हैं कि, "देख‍िए कौन बोल रहा है, कप‍िल शर्मा शो तुम करते हो, फिल्में तुम कर रहे हो, तुम्हें क्या बेचना खरीदना है।" इस जवाब से कपिल की बोलती बंद हो जाती है, और वो सोच में पड़ जाते हैं। इसके अलावा शैलेश के साथ आए कवि रंग जमाते और समा बांधते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर को थप्पड़ क्यों मारा