26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा ने शो में गाया ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का अंग्रेजी वर्जन, वीडियो देख लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

कपिल शर्मा (kapil sharma) शो में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) के स्टार कपिल शर्मा ने गाया 'लॉलीपॉप लागेलू' (lollipop lagelu) इंग्लिश में शो में कपिल शर्मा (kapil sharma) ने की स्टार्स संग की बहुत मस्ती

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 24, 2019

शो में कपिल शर्मा ने गाया लॉलीपॉप लागेलू

शो में कपिल शर्मा ने गाया लॉलीपॉप लागेलू

नई दिल्ली। टीवी के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में तो हमेशा ही मस्ती होती है। लेकिन जब इस शो में भोजपूरी सिनेमा के सितारें आते हैं तो मस्ती का डोज काफी बढ़ जाता है। इस बार कपिल शर्मा शो में आपको नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar), टॉनी कक्कड़ (Tony Kakkar), भोजपुरी एक्टर आमरपाली दुबे (Amarapali Dubey), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) , काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और पवन सिंह (Pawan Singh) नज़र आने वाले हैं। शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से उनका फेसम गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' (lollipop lagelu) के बारें में बात करते हैं और कहते हैं कि अब आप 'लॉलीपॉप लागेलू' (lollipop lagelu) का इंग्लिश वर्जन भी निकाल दो। तभी कपिल अंग्रेजी में इस गाने को लगते है। जिसे सुन खुद आमपाली हंसने से खुद रोक नहीं पाते हैं। शो में हंसी से शोर होने लगता है।

यहीं नहीं मस्ती करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आमरपाली दुबे (Amrapali Dubey) से पूछते हैं कि आप ने अब तक निरहुआ के 25 फिल्में की है तो आमरपाली दुबे कपिल को जवाब देते हुए कहती हैं 25 नहीं 32 फिल्में की है। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आई है, या फिर निरहुआ इंडस्ट्री में। तभी सब लोग जोरों से हंसने लगते हैं।

कपिल शर्मा शो में पहुंची नेहा कक्कड़ के साथ भी काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। कपिल शर्मा लोगों को नेहा के बारें बताते हुए कहते हैं 2006में नेहा इंडियन आइडल (Indian Idol) में प्रतियोगी बनकर आई थी। तभी वो कहते हैं जिस राशन की दुकान में तुम लााइन में खड़ी रहती थी आज उसी दुकान के गले के ऊपर बैठी हो कैसा लगता है। ये बात सुन नेहा और शो में मौजूदा लोग जमकर ठहाके मारने लगते हैं।