
Kapil Sharma Sung Romantic Song For Wife Ginni
The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड सिंगर Daler Mehndi , Hanshraj Hans, Meeka Singh और Jasbir Jassi ने शिरकत की। सभी ने Kapil के साथ जमकर मस्ती की। सिंगर्स की मौजूदगी में शो पूरा संगीतमय हो गया। इस शो में एक अलग चीज को देखने को मिली। जो कपिल अपने सवालों से दूसरों की बोलती बंद कर देते हैं इस बार बाजी उलटी पड़ गई। इसकी वजह शो में आए मेहमान नहीं बल्कि कपिल की पत्नी गिन्नी थी।
कपिल के शो में उनकी मां को तो कई बार देखा गया है लेकिन बहुत कम ही बार ऐसा हुआ है कि शो में उनकी पत्नी पहुंची हो। शो में सभी की डिमांड पर कपिल ने गिन्नी के लिए 'ओ हंसनी, मेरी हंसनी' गाना गया।
दरअसल, सबसे पहले सभी सिंगर्स ने अपने गानों से समां बांध दिया। लेकिन इसी बीच मीका सिंह ने कपिल की टांग खींचते हुए कहा कि हम कितना भी अच्छा गाएं लेकिन गिन्नी भाभी खुश तो तभी होंगी जब कपिल गाना गाएंगे। मीका सिंह की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा ब्लश करते नजर आए और गिन्नी के लिए बेहद ही रोमांटिक गाना गाया।
Published on:
04 Mar 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
