
,,
नई दिल्ली: कॉमिडियन कपिल शर्मा जल्द ही पापा बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने पत्नी गिन्नी चतरथ के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी थी, जहां से काफी तस्वीरें वायरल हुई हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा अपने शो को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में उनके शो में उदित नारायण अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे। जहां पर सभी ने खूब मस्ती मजाक किया, लेकिन इसके अलावा उदित नारायण ने कपिल शर्मा की एक दिन की फीस को लेकर बड़ खुलासा किया।
उदित नारायण कपिल की एक दिन की फीस बताते हुए कहा कि वो एक दिन का 1 करोड़ रुपये लेते हैं । इससे पहले भी कपिल शर्मा की फीस को लेकर उनके शो में आए गेस्ट पूछते रहते हैं, लेकिन कभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ। हालांकि कपिल सच में 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं या नहीं, इस बारे में पता नहीं चल पाया। उदित नारायण ने कपिल के इस शो में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें लोगों को बताईं।
बात करें कपिल शर्मा के शो की तो कपिल शर्मा का शो लगातार 40 हफ्तों से प्रसारित हो रहा है । पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 2.3 पॉइंट थी । इस रेटिंग के साथ ये शो 6ठे नंबर पर पहुंच गया। वहीं हर बार की तरह कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है, पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं ।
Published on:
15 Oct 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
