
kapil sharma
भारत में इन दिनों वेब सीरीज, वेब शो और वेब फिल्म्स का चलन खूब बढ़ रहा है। लेकिन अब तक ज्यादातर वेब सीरीज क्राइम बेस्ड ही बनी हैं। अब कॉमेडियन कपिल शर्मा जो टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा है वह एक कॉमेडी वेब सीरीज लाने का प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक वेब सीरीज के रूप में कॉमेडी शो लाने की सोच रहे हैं। कपिल की प्रोडक्शन कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। वेब सीरीज के दो प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, जो कॉमेडी पर आधारित होंगे। खबर है कि इस वेब सीरीज का मुख्य मकसद है नए टैलेंट को मंच देना। कपिल इस शो से सीधे तौर पर नहीं जुड़े होंगे।
गिन्नी संभाल रही हैं प्रोडक्शन कंपनी की जिम्मेदारी
प्रोडक्शन की जिम्मेदारी कपिल की पत्नी गिन्नी ने संभाली हुई है। बता दें कि पहले कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भी यही कंपनी बनाती थी, लेकिन इस बार कपिल शर्मा के शो को सलमान खान की कंपनी प्रोड्यूस कर रही है।
खबर है कि कंपनी के प्रोडक्शन की कामों की जिम्मेदारी उनकी पत्नी गिन्नी ने संभाली है और उनकी देखरेख में ही वेबी सीरीज के लिए ये शो बनाने की तैयारियां हो रही हैं। इतना ही इसी प्रोडक्शन कंपनी के तले दो फिल्में और एक शॉर्ट फिल्म बनाने की प्लानिंग भी कर रही है।
Updated on:
05 May 2019 01:19 pm
Published on:
05 May 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
