
kapil sharma
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे गेस्ट बनकर आते हैं और खूब मनोरंजन होता है। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है। इनकी हाजिर जवाबी का भी हर कोई मुरीद है, लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि कपिल टेलीप्रॉम्प्टर देखकर जोक्स क्रैक करते हैं।
जी हां। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होते ही शो निशाने पर आ गया है। लोग कपिल पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने दावा किया कि न तो कपिल शर्मा के जोक्स नैचुरल हैं और न ही कॉमेडी। वह शो में जो कुछ भी बोलते हैं, टेलीप्रॉम्प्टर पर देखकर बोलते हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि यूजर ने हवा में बातें नहीं की हैं बल्कि साथ में सबूत के तौर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में कपिल शर्मा टेलीप्रॉम्प्टर का सहारा लेकर बोलते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर जो विंडो है, उसके रिफ्लेक्शन में टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को सबके सामने किस करने लगे हनी सिंह
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग उनपर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस कॉमेडियन के सपोर्ट में भी उतरे हैं।
एक फैन ने सपोर्ट में लिखा है, 'यह जरूरी प्रोसेस है भाई। अगर आप लाइव परफॉर्म कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि कोई गलती न हो। इसलिए यह जरूरी है। नहीं तो इससे न सिर्फ डायरेक्टर का काम खराब होगा, बल्कि समय भी बर्बाद होगा।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई ऐसी लाइंस कौन याद रख पाएगा। गलतियां तो हो ही जाएंगी। इतना बड़ा शो है, इसकी जरूरत तो पड़ेगी ही। कोई नहीं बोल सकता ब्रो।'
आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो के शो में काफी बदलाव किया गया है, जिसके तहत इस सीजन में सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) का चेहरा नजर आ रहा है। इसके अलावा शो से सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा गायब हैं और भारती सिंह और चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) इस शो को अलविदा कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गाने से चुराया गया है ‘बेशर्म रंग?’
Published on:
02 Jan 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
