
karan vohra
टीवी शो Krishna Chali London में डॉक्टर वीर का लीड रोल निभा रहे एक्टर karan Vohra ने हाल में पत्रिका एंटरटेमेंट से बातचीत की। karan ने बताया, 'मैं शो में डॉक्टर वीर का किरदार निभा रहा हूं। जो काफी जीनियस है। वह 16 साल की उम्र में ही लंदन चला जाता है। अपनी मेहनत से काफी शोहरत कमाता है और लंदन मेडिकल कॉलेज के कार्डियॉलजी डिपार्टमेंट का हेड बन जाता है।' इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की कुछ और बातें भी शेयर की।
View this post on InstagramJust emptying my photo gallery for you all. 2018-Done. 2019-Bring it on.
A post shared by Karan Vohra (@itskaranvohra) on
किस्मत से हुई एक्टिंग में एंट्री
पुरानी बातों को शेयर करते हुए करण ने बताया, 'एक दिन उनके एक करीबी दोस्त ने निर्माता सौरभ तिवारी को उनका नाम सुझाया और फिर वह ऑडिशन देने के लिए गए और 'जिंदगी की महक' में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उनका चयन हो गया।' एक्टर ने कहा, 'मैंने सौरभ को बताया कि मैं अभिनेता नहीं बन सकता। तुम्हें मेरी मदद करनी होगी। उसने मदद की और मैंने भी कड़ी मेहनत की।' 'कृष्णा चली लंदन' के बारे में बात करते हुए करण ने बताया, 'शो की स्टोरी मुझे काफी अच्छी लगी। किरदार काफी स्ट्रांग था। जिस वजह से मैं इसका हिस्सा बना। '
कहानी सबसे महत्वपूर्ण
करण ने बताया, 'मैंने कभी किसी चीज को लेकर प्रेशर नहीं लिया। फाइनेंसली भी मैं एस्टेब्लिश हूं। इसलिए शुरुआती दौर में मुझे जिन भी शोज की स्टोरी पंसद नहीं आई मैंने उसे मना कर दिया। मेरे लिए हमेशा से ही स्टोरी प्राइमरी है और पैसा सेकेंडरी। इस बारे में मेरा मानना है कि शो को चुनते समय मेरे लिए स्टोरी प्राइमरी है और मनी सेकेंडरी। जब तक काम अच्छा नहीं लगेगा तब तक मजा नहीं आएगा। '
दिल्ली से खास लगाव
करण ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उस दौरान वह मॉडलिंग भी किया करते थे और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से भी जुड़े हुए थे। पर्सनल लाइफ के बार में बताते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली को काफी मिस करता हूं। यहां भी सब कुछ है लेकिन वहां पर फैमिली है। घर का खाना है। दोस्त है। लेकिन काम मुंबई में है। तो मैने भी मैंटली अपने आपको इसी के हिसाब से ढाल लिया है। क्योंकि जब तक मैं वो नहीं डेवलेप करूंगा तब तक तो ना काम में मन लगता है और ना ही किसी और चीज में।'
View this post on Instagram“CHOICES,CHANCES,CHANGES” You must make a Choice to take a Chance or your life will never Change..
A post shared by Karan Vohra (@itskaranvohra) on
फिट एंड फाइन
फिटनेस के बारे में करण का कहना है कि, 'आज के समय में लोगों ने इसे काफी कॉम्प्लीकेटेड बना दिया है। लेकिन मेरे अनुसार फिटनेस का सीधा संबंध डाइट से है। मैं स्ट्रीकली डाइट फॉलो करता हूं। ज्यादातर घर का खान खाता हूं। तले-भूने खाने को अवॉइड करता हूं साथ ही वर्कआउट करता हूं।'
Published on:
06 Feb 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
