
'द कसीनो' से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रहे मशहूर स्टार करणवीर बोहरा
मशहूर टीवी स्टार करणवीर बोहरा ( karanvir bohra ) जल्द ही वेब सीरीज 'द कसीनो' ( the casino ) से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें करणवीर 'विक्की' का मुख्य किरदार निभाएंगे। उनका कहना है कि यह वक्त किसी भी कलाकार के लिए रोमांचकर है।
डिजिटल में क्रिएटिविटी लाने की स्वतंत्रता
इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर अपने विचार रखे। एक्टर ने कहा, 'यह अभिनेता बनने का एक बेहतरीन समय है, क्योंकि विषय सामग्री का उदाहरणीय विकास हो रहा है और इसका श्रेय डिजिटल मीडियम को जाता है। हम कंटेन्ट के साथ प्रयोग करने, टारगेट दर्शकों के लिए कहानियां बनाने में सक्षम हैं, और हमारे पास लिमिटलेस क्रिएटिविटी लाने की स्वतंत्रता भी है।'
साल के अंत में रिलीज होगी सीरीज
दस एपिसोड वाले इस सीरीज में मंदना करीमी और ऐंद्रिता रे भी अहम किरदार में हैं। इस सीरीज को हार्दिक गज्जर ने बना रहे हैं। सीरीज का निर्देशन भी वह खुद कर रहे हैं। 'द कसीनो' की शूटिंग मुंबई और नेपाल में होगी और यह इस साल के अंत तक रिलीज होगी।
डिजिटल में डेब्यू के लिए उत्साहित
करणवीर ने आगे कहा कि 'मैं डिजिटल में डेब्यू करने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 'द कसीनो' एक अनोखा सीरीज है और मेरे किरदार में कई शेड्स और बारीकियां हैं, एक कलाकार के तौर पर मैंने पहले अपने किरदार संग इस तरह के प्रयोग नहीं किए हैं।'
Updated on:
24 Jan 2020 03:55 pm
Published on:
24 Jan 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
