7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘डांस इंडिया डांस’ के एक एपिसोड के इतने करोड़ फीस लेती हैं करीना कपूर, आपको यकीन नहीं होगा

DID के 1 एपिसोड के लिए इतने करोड़ ले रहीं करीना कपूर, हैरान कर देगी फीस....    

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 17, 2019

kareena kapoor

kareena kapoor

बॉलीवुड स्टार्स का इन दिनों छोटे पर्दे और डिजिटल की ओर रूझान बढ़ता जा रहा है। एक बाद एक बड़े-बड़े स्टार्स वेब सीरीज और टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करते जा रहे हैं। जहां डिजिटल से शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, ऋचा चड्ढा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी , जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टार्स जुड़ रहे हैं। वहीं टीवी से शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, मलाइका अरोड़ा और अब करीना कपूर (kareena kapoor) भी जुड़ चुकी हैं।

डांस इंडिया डांस सीजन-7 को होस्ट कर रहीं करीना
एक्ट्रेस करीना कपूर खान टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) के 7वें सीजन को जज कर रही हैं। शो को लेकर वो इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अपने स्टाइलिश लुक और दिलकाश अदाओं से करीना सभी का दिल जीत रही हैं।

एक एपिसोड के लेती हैं इतने करोड़
शायद आपको पता नहीं होगा कि करीना टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' को जज करने के लिए पर एपिसोड 3 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस लेती हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि 'डांस इंडिया डांस' शो के लिए करीना को बड़ी रकम ऑफर की गई है। इसी के चलते करीना इंडियन टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।

करीना ने किया इस बात से इनकार
हालांकि, करीना ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'मैं नंबर्स में यकीन नहीं रखती। लेकिन मेरा मानना है कि फीमेल स्टार्स को भी बराबर का अमाउंट मिलना चाहिए। मैं समानता में यकीन रखती हूं।' टीवी पर डेब्यू करने पर करीना ने कहा था, 'मैं डांसर नहीं हूं। मैंने अपने काम के दौरान डांस सीखा है। मैं जज बनकर काफी एंजॉय करने वाली हूं। हम शो पर सिर्फ अच्छे डांसर ही नहीं, बल्कि परफॉर्मर और स्टार्स की तलाश कर रहे हैं, जो ऑडियंस को अपना दीवाना बना सकें।'

करिश्मा के बाद करीना की जगह लेंगी मलाइका
करीना इन दिनों अपनी अपकमिंंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके चलते उनकी जगह टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' के 7वें सीजन को हाल ही में करिश्मा कपूर ने जज किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब करिश्मा की जगह करीना के लिए मलाइका अरोड़ा इस शो को जज करेंगी।