India’s Best Dancer 4: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के सेट पर एक सामान्य दिन की झलकियां शेयर की। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर रविवार को शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया। शो में करिश्मा जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। रील में सेट की तैयारियों और बीटीएस को दिखाया गया है।
1 नवंबर को रिलीज होगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’
इसमें बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन भी हैं, जो अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने रील के कैप्शन में लिखा, “आईबीडी के जीवन का एक दिन। और हां, मैं चॉकलेट खाती हूं। आज रात 7.30 बजे देखें।” यह एपिसोड ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के लिए है, यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर मल्टी-स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से टकराएगा।
‘भूल भुलैया 3’ हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ का नया अध्याय है, जिसमें पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था।
‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी के साथ…
कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार से कमान ली और रूह बाबा की भूमिका निभाई। जहां ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक ने कियारा आडवाणी के किरदार के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया तो वहीं तीसरी किस्त में वह ‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
इससे पहले करिश्मा की मुलाकात अभिनेत्री प्रिया बापट से हुई, जो मुख्य रूप से मराठी और हिंदी सिनेमा में काम करती हैं। प्रिया ने बचपन की याद साझा की जब वह करिश्मा से मिली थीं। उन्होंने बताया कि वह करिश्मा की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। वह उनके पोस्टर और पोस्टकार्ड इकट्ठा करके अपनी स्टडी अलमारी में चिपकाती थीं। प्रिया के पास आज भी ‘दिल तो पागल है’ के पोस्टकार्ड हैं।
करिश्मा कपूर हाल ही में स्ट्रीमिंग मूवी ‘मर्डर मुबारक’ में नज़र आईं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहैल नय्यर और तारा अलीशा बेरी भी नज़र आईं। यह फिल्म अनुजा चौहान लिखित उपन्यास ‘क्लब यू टू डेथ’ पर आधारित है।