
नई दिल्ली | नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य (Aditya Narayan) की शादी की चर्चा पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दोनों वैलेंटाइन डे यानी की 14 फरवरी को शादी (Neha Kakkar Wedding) करने जा रहे हैं। इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर हर वीकेंड एपिसोड में इस पर चर्चा की जा रही है। शादी की तैयारियां भी तेज़ी से चल रही हैं। अब खबर है कि जल्द ही दोनों बैचलर पार्टी भी करेेंगे। हाल ही में शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा कि वो तो शादी में दोनों की तरफ से आएंगे। लेकिन नेहा ने कहा कि वो लड़कीवालों की तरफ से शामिल होंगे।
दरअसल, इंडियन आइडल 11 सेट पर इस बार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान पहुंचेंगे और शादी पर चर्चा भी ज़रूर होगी। कार्तिक ने तो शादी में दोनों की तरफ से आने की बात कही क्योंकि वो दोनों के ही अच्छे दोस्त हैं। लेकिन नेहा (Neha Kakkar) ने उन्हें लड़कीवालों की तरफ से बुलाया है। वहीं पिछले दिनों जो एपिसोड का वीडियो सामने आया था उसमें दिखाया गया था कि नेहा को कुमार सानू ने स्पेशल गिफ्ट के तौर पर लाल चुनरी दी है। ये लाल कलर का दुपट्टा नेहा को नारायण परिवार की तरफ से दिया जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) कई बार शो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के लिए अपने प्यार का इज़हार कर चुके हैं। जिसके बाद दोनों के परिवारों ने आकर उनकी शादी तय की थी। खबर के मुताबिक, शादी के कार्ड में भी 14 फरवरी की तारीख दी गई है। दोनों की शादी इसी दिन होने की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं उदिय नारायण (Udit Narayan) ने नेहा के बहू बनने पर खुशी ज़ाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि नेहा के बहू बनने पर उन्हें बेहद खुशी होगी। नेहा भी आदित्य की मां को सासू मां कहकर बुला चुकी हैं।
Published on:
30 Jan 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
