
बड़ा खुलासा! बदल जाएगी कसौटी जिन्दगी के 2 की पूरी कहानी, कोमोलिका की होगी हत्या, जेल जाएंगे अनुराग बसु
Kasauti Zindagi Kay 2 Upcoming Episode: टीवी शो Kasauti Zindagi Kay 2 में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हिना खान ने कोमोलिका का किरदार बखूबी निभाया है। उनके किरदार की वजह से लोग उन्हें जितना पसंद करते हैं उतना ही नफरत भी करते हैं। लेकिन अब हिना जल्द ही इस शो से अलविदा कहने वाली हैं। खबरों के मुताबिक 13 मई को हिना खान शो के लिए आखिरी सिक्वेंस शूट करेगी।
शो से हिना की एग्जिट बहुत ही ट्विस्ट से भरी होगी। आने वाले एपिसोड में हिना के बुरे प्लान्स का भंडाफोड़ होगा और उन्हें बासु परिवार के घर से निकाल दिया जाएगा।
इसके बाद कोमोलिका का मर्डर हो जाएगा और पुलिस अनुराग बासु को गिरफ्तार करेगी।
जी हां, कोमोलिका जानबूझ कर अपना मर्डर प्लान करेगी ताकि वो अनुराग को फंसा सके। अनुराग के अरेस्ट के बाद प्रेरणा की जिन्दगी में मिस्टर बजाज की एंट्री होगी। अब देखना होगा की मिस्टर बजाज बन कौन इस शो में एंट्री लेता है।
Published on:
08 May 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
