14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KASAUTI ZINDAGI KI PROMOTION: मुंबई में प्रेरणा-अनुराग की लगी 23 फीट ऊंची मूर्तियां

KASAUTI ZINDAGI KI PROMOTION: मुंबई में प्रेरणा-अनुराग की लगाई जा रहीं 23 फीट ऊंची मूर्तियां

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 11, 2018

kasauti zindagi ki 2 ekta kapoor anurag and prerna big statue

एकता कपूर का मोस्ट अवेडिट शो 'कसौटी जिंदगी की' का रीमेक जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाले है। इस शो से जुड़ी लगातार खबरें सामने आ रही हैं। दर्शक शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों शो का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है। इस बार एकता कपूर ने शो के प्रमोशन के लिए 10 बड़े शहरों में KZKStatueOfLove की प्रतिमा लगवाई। ये प्रतिमा 23 फीट ऊंची है। ये मूर्ति प्रेरणा और अनुराग की है।  

kasauti zindagi ki 2 ekta kapoor anurag and prerna big statue

मुंबई में बांद्रा के कार्टर रोड पर एकता ने इसकी विशाल प्रतिमा लगवाई है। इसके लॉन्च के मौके पर एकता कपूर भी वहां मौजूद थीं।

kasauti zindagi ki 2 ekta kapoor anurag and prerna big statue

साथ ही शो का प्रमोशन करने के लिए वहां पर एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ मौजूद थीं।      

kasauti zindagi ki 2 ekta kapoor anurag and prerna big statue

इस बार के शो में प्रेरणा और अनुराग के किरदार में एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान को कास्ट किया गया है।

kasauti zindagi ki 2 ekta kapoor anurag and prerna big statue

मगर कोमोलिका के किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। सुनने में आ रहा है कि कोमोलिका का रोल एक्ट्रेस हिना खान अदा करेंगी। हालांकि उन्होंने इसपर कोई बयान जारी नहीं किया है।