
kasauti-zindagi-ki-2-next-episode-prerna-will-slap-naveen-watch-online
स्टार प्लस के हिट टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के 2' की कहानी अब एक शानदार मोड़ लेती नजर आ रही हैं। आखिरकार नवीन बाबू का पर्दाफाश होने वाला है। जी हां,हाल में नवीन अनुराग बासू का एक्सिडेंट करवा देता है जिसके बाद वह हॉस्पिटल में एडमिट होता है। इस कारण अनुराग चाहकर भी प्रेरणा की शादी नहीं रोक पा रहा। वहीं प्रेरणा दुल्हन बनने के लिए तैयार हो रही है पर मन ही मन वह अनुराग को याद कर रही है।
इसके बाद घायल अनुराग, प्रेरणा के पास जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो उसकी बात अनसुनी कर देती है। पर आने वाले एपिसोड में कुछ खास होने वाला है।
अब सीरियल की कहानी एक जबरदस्त ट्विस्ट लेगी। आपको बता दें शादी से पहले प्रेरणा को नवीन की असलियत का पता चल जाएगा कि नवीन ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे अपराध का दोषी है और वो शादी के बाद प्रेरणा को किसी अमीर आदमी को सौप देगा। इस बात का एहसास होते ही वह रोएगी और उसे इस बात का भी बुरा लगेगा कि उसने सबके खिलाफ जाकर नवीन की गलत हरकतों में उसका साथ दिया।
प्रेरणा नवीन का सच सबके सामने लाने का मन बना लेगी और मंडप में जाकर वो नवीन को चांटा जड़ देगी और सबको उसके इरादों के बारे में बता देगी। अब देखना होगा कि जब सभी को नवीन की सच्चाई का पता चलेगा तो वह किस तरह रिएक्ट करेंगे।
Published on:
12 Dec 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
