10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

FINALLY: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में आया शानदार ट्विस्ट, नवीन बाबू को प्रेरणा मारेगी जोरदार तमाचा…फिर

आने वाले एपिसोड में कुछ खास होने वाला है।अब सीरियल की कहानी एक जबरदस्त ट्विस्ट लेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 12, 2018

kasauti-zindagi-ki-2-next-episode-prerna-will-slap-naveen-watch-online

kasauti-zindagi-ki-2-next-episode-prerna-will-slap-naveen-watch-online

स्टार प्लस के हिट टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के 2' की कहानी अब एक शानदार मोड़ लेती नजर आ रही हैं। आखिरकार नवीन बाबू का पर्दाफाश होने वाला है। जी हां,हाल में नवीन अनुराग बासू का एक्सिडेंट करवा देता है जिसके बाद वह हॉस्पिटल में एडमिट होता है। इस कारण अनुराग चाहकर भी प्रेरणा की शादी नहीं रोक पा रहा। वहीं प्रेरणा दुल्हन बनने के लिए तैयार हो रही है पर मन ही मन वह अनुराग को याद कर रही है।

View this post on Instagram

Happy dhanteras 😁

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

इसके बाद घायल अनुराग, प्रेरणा के पास जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो उसकी बात अनसुनी कर देती है। पर आने वाले एपिसोड में कुछ खास होने वाला है।

अब सीरियल की कहानी एक जबरदस्त ट्विस्ट लेगी। आपको बता दें शादी से पहले प्रेरणा को नवीन की असलियत का पता चल जाएगा कि नवीन ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे अपराध का दोषी है और वो शादी के बाद प्रेरणा को किसी अमीर आदमी को सौप देगा। इस बात का एहसास होते ही वह रोएगी और उसे इस बात का भी बुरा लगेगा कि उसने सबके खिलाफ जाकर नवीन की गलत हरकतों में उसका साथ दिया।

प्रेरणा नवीन का सच सबके सामने लाने का मन बना लेगी और मंडप में जाकर वो नवीन को चांटा जड़ देगी और सबको उसके इरादों के बारे में बता देगी। अब देखना होगा कि जब सभी को नवीन की सच्चाई का पता चलेगा तो वह किस तरह रिएक्ट करेंगे।