20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले अनुराग- निवेदिता ने किया ‘लिपलॅाक’, भड़के दर्शक

'Kasautii Zindagi kay 2' में भाई (अनुराग) -बहन (निवेदिता) पर दर्शक भड़कते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 05, 2019

kasautii-zindagi-kay-2-pooja-banerjee-parth-samthaan-lip-lock-troll

kasautii-zindagi-kay-2-pooja-banerjee-parth-samthaan-lip-lock-troll

टीवी शो 'Kasautii Zindagi kay 2' इन दिनों दर्शकों का फेवरेट सीरियल बनता जा रहा है। लगातार दर्शकों के शो को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज सामने आ रहे हैं। लेकिन हाल में एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद दर्शक, शो के दो स्टार्स Parth Samthaan और Pooja Banerjee पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

'कसौटी जिंदगी की 2' में भाई (अनुराग) -बहन (निवेदिता) का किरदार निभाने वाले स्टार्स ने एकता कपूर की वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' में लिपलॉक सीन किया। इस दौरान की तस्वीर सामने आते ही दर्शक उनपर भड़क उठे। हर किसी का कहना है की एकता के एक शो में भाई-बहन बनने वाले एक्टर्स दूसरे शो में 'किस' कैसे कर सकते हैं।

हाल में पूजा बनर्जी का इसपर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि लोग मेरे 'लिप लॉक' सीन को देखकर हैरान रह जाएंगे। ये स्क्रीन पर मेरा पहला किसिंग सीन है। पार्थ और मैं कसौटी में भाई-बहन हैं, रियल लाइफ में नहीं। हम दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।'

उन्होनें आगे कहा, 'आखिरकार हम दोनों एक्टर्स हैं और हमे अपने किरदार के अनुसार ढलना होता है। अपना बेस्ट से बेस्ट देना होता है और अपने काम के साथ ईमानदारी करके मुझे खुशी मिलती है।' पूजा ने कहा, 'मैं इसे पॉजिटिव तरह से लूंगी। लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं मतलब हमें गंभीरता से ले रहे हैं। एक एक्टर के लिए ये बहुत बड़ी बात है। फैंस को समझना चाहिए कि हम असल में भाई-बहन नहीं है।'