9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

KBC 14: अमिताभ बच्चन के क्वीज शो में कंटेस्टेंट के साथ हुआ धोखा!

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' (KBC 14) से पहली बार एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों के होश ही उड़ा दिए। शो के एक नन्हें कंटेस्टेंट के साथ धोखा हो गया है। वो भी एक एक्सपर्ट की गलती की वजह से।

2 min read
Google source verification
Kaun Banega Crorepati 14

Kaun Banega Crorepati 14

Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्वीज रियलिटी थो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' (KBC 14) को लेकर एख चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग हैरान कि ऐसा कैसे हो सकता है। हाल में शो के एक कंटेस्टेंट को एक एक्सपर्ट की गलती की वजह से करोड़ों का नुकसान हो गया। दरअसल, इन दिनों अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में 'केबीसी जूनियर' (KBC Junior) स्पेशल चल रहा है। जहां छोटे केंटस्टेंट्स आते हैं और सही जवाब देख करोड़ों की प्राइस मनी ले जाते हैं, लेकिन हाल के एक एपिसोड में ऐसे की एक नन्हें कंटेस्टेंट को एक एक्सपर्ट की गलती की वजह से भारी नुकसान हो गया।


15 दिसंबर को बेंगलुरु के दिवित भार्गव (Divit Bhargava) नाम के एक कंटेस्टेंट ने शो के हॉट सीट पर बैठे। उन्होंने कई सवालों के सही-सही जवाब दिए। हालांकि, एक्सपर्ट के गलत जवाब की वजह से उन्होंने शो में 6.5 लाख रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा। शो के ताजा एपिसोड में दिवित से बिग बी ने 6,40,000 रुपये के सवाल पूछे, जिसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट की मदद लेने वाली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, जो उनके जीवन की सबसे बड़ी साबित हुआ।

इस सवाल का जवबा देने के लिए दिवित अपनी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' का इस्तेमाल करते हुए उनसे इस सवाल का जवाब मांगा। उनके इस सवाल का जवाब देश के पूर्व राष्ट्रपति और दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) के सलाहकार दो शो में एक्सपर्ट के तौर पर नजर आ रहे श्रीजन पाल सिंह (Srijan Pal Singh) ने बताया, जो की गलत था, जिसकी वजह से दिवित 6.5 लाख रुपये हार गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: घर से बेघर हुए सबके चहिते Abdu Rozik, फूट-फूटकर रोए 'छोटा भाई जान'


सवाल था 'किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है?', जिसके चार ऑपशन थे, जिसका जवबा देने में दिवित असमर्थ था, जिसके लिए उसने एक्सपर्ट को चुका था, लेकिन इस सवाल के लिए उनके पास भी सही जवाब नहीं था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने भौतिकी ऑप्शन के तौर पर ऑपशन D. फिजिक्स को चुन लिया, जो गलत जवाब था।

हालांकि, इस सवाल का सही जवाह ऑपशन B. शांति था। सवाल का सही जवाब नहीं दे पाने के चलते दिविट को 6,40,000 रुपये से हाथ धोने पड़े। इतना ही नहीं शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस बात का भी जिक्र किया कि शो में पहली बार कोई एक्सपर्ट ने गलत जवाब दिया है, लेकिन बाकी सवालों का सही जवाब देने के बाद दिवित 3,20,000 रुपये अपने घर ले गए।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने शेयर की Akshay Kumar की रोते हुए वीडियो, जानें क्यों?