11 साल के बच्चे की हरकत से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘पैसे देकर करो दफा’
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लोगों का फेवरेट शो है। हाल ही में शो में 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव पहुंचे। आदित्य गुरुग्राम के रहने वाले हैं। आदित्य अमिताभ बच्चन को भी एक के बाद एक आदेश देने लगते हैं। आदित्य की बातों को सुनते हुए बच्चन परेशान हो जाते हैं और सीट छोड़कर चले जाते हैं।