
श्रद्धा मर्डर केस में Kavita Kaushik ने आरोपी आफताब के लिए मांगी ऐसी सजा
Shraddha Murder Case: चंद दिनों पहले दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन में रहने वाले आफताब (Aftab) ने अपनी पार्टनर श्रद्धा (Shraddha Murder Case) को पहले गला घोट कर मार डाला उसके बाद आरोपी ने उसके 35 टुकड़े किए, जिनको वो हर दिन एक-एक करके जंगल में फैंक कर आता था। हालांकि, हत्या इसी साल मई में की गई थी, लेकिन इसका खुलाया एक दो दिन पहले ही हुआ जब श्रद्धा के घरवालों ने उसकी तलाश जारी की, जो मुंबई में रहते हैं। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद इस मर्डर केस को लेकर आम जनता से लेकर नेता और अभिनेता अपना रिएक्शन दे रहे हैं और अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच 'चंद्रमुखी चौटाला' के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी अपनी बात रखी है।
कविता कौशिक ने हाल में अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर अपना रिएक्शन देते हुए आरोपी आफताब के लिए दर्दानाक सजा की मांग की है। इतना ही नहीं उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर ज्यादातर यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस की मांग को सही ठहरा रहे हैं।
कविता कौशिक ने ट्वीट करते हुए आफताब पूनावाला की फांसी की मांग की है। एक्ट्रेस लिखती हैं 'इस लड़के को फांसी होनी चाहिए। इस अपराध के लिए कोई ओर सजा काफी नहीं'। वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन देते हुए आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'जनता के बीच फांसी देनी चाहिए'।
यह भी पढ़ें:इस करीबी के निधन से Amitabh Bachchan को लगा गहरा सदमा!
वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'आफताब को श्रद्धा की तरह की काटकर मारना चाहिए'। इसके अलावा कविता कौशिक ने जि यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है 'मुंबई के कॉलसेंटर में दोस्ती हुई। परिवार ने विरोध किया तो भागकर दिल्ली आ गए। श्रद्धा के द्वारा शादी का दबाव पड़ने पर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए फ्रिज खरीद'।
यूजर ने आगे लिखा कि 'सभी 35 टुकड़ों को उसमें रख। 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रात को निकल टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा'। बता दें कि आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने श्रद्धा की हत्या के आरोप को कुबूल कर लिया है। पुलिस को बताया कि 'उसे श्रद्धा को मारने का आइडिया वेब सीरीज 'डेक्सटर' (dexter) से आया'।
यह भी पढ़ें: Taarak Mehta... की Aradhana Sharma को लोग कहते थे 'मर्दाना'
Updated on:
16 Nov 2022 10:48 am
Published on:
16 Nov 2022 10:36 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
