मुंबई। टीवी सीरियल एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक जल्द ही भाभी के रोल में दिखाई देंगी। सब टीवी पर प्रसारित होने जा रहे सीरियल डॉ भानुमति ऑन ड्यूटी में कविता कौशिक एक आर्मी डॉक्टर भानुमति उर्फ भाभी के रोल में नजर आएगी। ये शो वो तेरी भाभी है पगले को रिप्लेश करेगा।

सूत्रों की मानें तो सीरियल में भानुमति एक राजस्थआनी राजा की बेटी है,जो आर्मी डॉक्टर बनकर हर दिन अलग अलग फनी केस सॉल्व करती दिखाई देगी। इस सीरियल से कविता लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही है। इससे पहले वे एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के रोल में दिखी थी। ये शो इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग आज भी उन्हें चंद्रमुखी चौटाला के नाम से ही जानते हैं। अपने नए शो की पुष्टि खुद कविता ने ट्विटर पर की है। कविता ने आर्मी ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा...चलो डॉक्टर-डॉक्टर खेलें। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा,मैं फिर से यूनिफॉर्म में हूं लेकिन इस बार आप मुझे दूसरे तरह की आर्मी ड्रेस में देख सकेंगे। हर आउटफिट पर बैज नहीं होगा। लेकिन जहां होगा,वहां बिल्कुल वैसे ही जैसे आर्मी पर्सन रोज लगाते हैं।