24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ ने जब लड़कियों के लिये पूछा, हाई हील्स क्यों पहनती हैं ये? मिला ये जवाब

पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति घर-घर पर छाया केबीसी में झारखंड की टीचर दीप ज्योति ने 25 लाख रुपए जीते

less than 1 minute read
Google source verification
amitabh-1.jpeg

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति का समय होते ही दर्शक हर काम छोड़कर इस शो को देखने बैठ जाता है इस शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हैं। जो अपनी बातो से लोगों को मनोरंज भी करते रहते है। हॉटसीट पर जब भी कंटेस्टेंट आते है अमिताभ बच्चन उनसे ऐसे सवाल भी पूछ लेते है जिनको सुनने के बाद वो दंग ही हो जाते है। ऐसा ही कुछ इस शो के दौरान हुआ।

केबीसी के एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें अमिताभ बच्चन शो की कंटेस्टेंट समेत सभी लोगों से पूछते हैं कि महिलाएं High Heels क्यों पहनती हैं? जब अमिताभ बच्चन ने यह सवाल पूछा ही तो दर्शक भी अमिताभ के सवालों का जवाब इस प्रकार से देते हैं कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इस सवाल का जवाब भी कुछ ऐसे ही मिला।

अमिताभ ने जैसे ही दर्शकों से पूछा कि महिलाएं High Heels क्यों पहनती हैं? तभी अचानक वंहा पर बैठे एक शख्स ने पूछ लिया, जया जी नहीं पहनती हैं? इसके बाद शो का माहौल एकदम हल्का हो गया और सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। अमिताभ ने उनकी ओर देखते हुए हल्के अंदाज में कहा कि वह High Heels नहीं सीढ़ी पहनती हैं।
गुरुवार को केबीसी में झारखंड की टीचर दीप ज्योति 25 लाख रुपए जीतकर वापस लौटीं। दीप ज्योति से 50 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा गया तो उसका जवाब उन्हें पता ना होने के कारण उन्होंने यहीं क्विट करने का फैसला किया। और क्विट करने के बाद दीप ज्योति 25 लाख रुपए की राशि के साथ लौट गईं।